
साजिद नाडियाडवाला ने 'हाउसफुल 5' में किया संजय दत्त का स्वागत, मिलेगा कॉमेडी का जबरदस्त डोज
क्या है खबर?
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। आज भी ऐसे कई प्रशंसक हैं, जो संजू बाबा का दीदार करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं।
उनकी फिल्मों को लेकर भी दर्शक बराबर उत्साहित रहते हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक संजय के प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो जाएगा।
दरअसल, वह 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी के 5वें भाग 'हाउसफुल 5' से जुड़ गए हैं।
ऐलान
साजिद नाडियाडवाला ने किए ऐलान
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक्स पर यह जानकारी दी है। उन्होंने संजू के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'हम यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि संजय 'हाउसफुल' के परिवार में शामिल हो गए हैं। पागलपन से भरी एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाएं।'
संजय का नाम फिल्म से जुड़ते ही 'हाउसफुल 5' को लेकर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी झलक साफ दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
साजिद नाडियडवाला का पोस्ट
#NGEFamily is thrilled to announce @duttsanjay is joining the #Housefull5 family! ♥️ Looking forward to another exciting journey filled with madness 🔥 #SajidNadiadwala’s #Housefull5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) July 13, 2024
Directed by @Tarunmansukhani
@akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan @WardaNadiadwala pic.twitter.com/tbuuUgtnTe
रजामंदी
संजय ने भी झट से कर दी फिल्म के लिए हां
अभी तक फिल्म में संजय के होने और ना होने की अटकलें की लगाई जा रही थीं और अब आखिरकार उनकी मौजूदगी पर निर्माता की पक्की मोहर लग गई है। कोई शक नहीं कि संजय अपनी शानदार कॉमेडी से फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाएंगे।
'हाउसफुल' की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। शायद इसलिए तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही 'हाउसफुल 5' का प्रस्ताव जब उन्हें मिला तो उन्होंने मौके पर चौका मारने में देर नहीं लगाई।
फ्रैंचाइजी
'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी के बारे में
'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है। 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद थे।
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010, दूसरी 2012, तीसरी 2016 और इसकी चौथी किस्त 2019 में आई थी।
पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' 75 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आगामी फिल्में
संजय की ये फिल्में भी हैं कतार में
संजय को मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सनी देओल के साथ फिल्म ''बाप में देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए 90 के दशक के 4 सुपरस्टार एक साथ आ रहे हैं।
उनकी तेलुगु फिल्म 'डबल इस्मार्ट' भी चर्चा में हैं, जिसे पुरी जगन्नाध ने निर्देशित किया है।
कन्नड़ फिल्म 'केडी: द डेविल' के क्लाइमैस में भी संजय अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी भी इसका हिस्सा हैं।
इसके अलावा 'शेरां दी कौम' उनकी पहली पंजाबी फिल्म है।