साजिद नाडियाडवाला लगाएंगे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दांव, 'हाउसफुल 5' समेत आएंगी ये फिल्में
साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के नामचीन निर्माताओं में शुमार हैं। पिछली बार वह कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' लेकर आए थे और उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आने वाले दिनों में साजिद 1 या 2 नहीं, बल्कि कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं। साजिद अपनी आगामी फिल्मों पर भारी-भरकम निवेश करने वाले हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट में बन रही 'हाउसफुल 5'
अक्षय कुमार अभिनीत 'हाउसफुल 5' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। वैराइटी के मुताबिक, साजिद के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्मों पर 1,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है, जिसमें अकेले 'हाउसफुल 5' का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। यह साजिद के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। फिल्म का बड़ा हिस्सा ब्रिटेन में शूट होगा। उनकी 'दंगल', 'छिछोरे', 'जुड़वा 2' और '83' की शूटिंग भी वहां हाे चुकी है।
अगले साल दिवाली के मौके पर आएगी 'हाउसफुल 5'
यह फिल्म अगले साल यानी 2024 में दिवाली पर रिलीज होगी। 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद थे। 'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। 'हाउसफुल' 2010, 'हाउसफुल 2' 2012, 'हासउफुल 3' 2016 और 'हाउसफुल 4' 2019 में आई थी। 75 करोड़ रुपये में बनी 'हाउसफुल 4' ने 296 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
साजिद ने कही ये बात
साजिद बोले, "मेरी कोशिश हमेशा अपने दर्शकों को अपनी फिल्मों के जरिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने की रही है। हमने ब्रिटेन और सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्ते बनाए हैं। यहां हमेशा अपने घर जैसा महसूस होता है और इन जगहों पर शूटिंग का अनुभव भी शानदार रहा है।" उन्होंने कहा, "हम 'हाउसफुल 5', 'चंदू चैंपियन' और 'बागी 4' की शूटिंग वहीं करने वाले हैं और एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार हैं।"
'चंदू चैंपियन' के कार्तिक तो 'बागी 4' के हीरो हैं टाइगर
'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी के जीवन की कहानी बयां करती है, जो कभी हार नहीं मानता। उस खिलाड़ी का नाम चंदू है, जिसका किरदार कार्तिक पर्दे पर साकार करने वाले हैं। दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'बागी 4' का सऊदी अरब के साथ खास रिश्ता रहा है, जो पिछली फिल्मों में भी देखने को मिला है। इसी कड़ी में साजिद एक सुपरस्टार संग एक और फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म भी बड़े स्तर पर शूट होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
साजिद को हिट फिल्मों की मशीन कहा जाता है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के निर्माता-निर्देशक साजिद ही थे। उन्होंने बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट 25 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। 1992 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'जुर्म की हुकूमत बनाई थी।