इसी महीने रिलीज होगी साइना नेहवाल की बायोपिक, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'साइना' उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें परिणीति बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का जीवन पर्दे पर साकार करने जा रही हैं।
अब परिणीति ने खुद ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा कर अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
आइए जानें कब रिलीज होगी फिल्म।
जानकारी
आज जारी किया फिल्म का पोस्टर
परिणीति ने मंगलवार को फिल्म का जो पोस्टर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है, उसमें उनका हाथ नजर आ रहा है, जिसके ऊपर साइना लिखा हुआ है।
इसके साथ परिणीति ने लिखा, 'साइना 26 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।'
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था और अब आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म होने जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
पोस्टर पर ऐसी रही असली साइना की प्रतिक्रिया
I’m so glad to share a glimpse of my upcoming movie, #Saina. Lots of love to the entire team. In cinemas on 26th March.@ParineetiChopra #AmoleGupte @Manavkaul19 @eshannaqvi #BhushanKumar @deepabhatia11 @sujay_jairaj @raseshtweets #KrishanKumar @AmaalMallik @manojmuntashir ... pic.twitter.com/6e92WQHwly
— Saina Nehwal (@NSaina) March 2, 2021
कड़ी मेहनत
किरदार के लिए परिणीति ने खूब बहाया पसीना
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के आसपास दर्द के चलते डॉक्टर ने कम से कम एक हफ्ता बैडमिंटन नहीं खेलने की सलाह दी थी।
साइना की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए परिणीति ने रोजाना घंटों बैडमिंटन की प्रैक्टिस की। खुद को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रखने के लिए परिणीति शाकाहारी तक बन गईं।
बता दें कि इस फिल्म में पहले साइना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं।
खास
परिणीति ने पहली बार बायोपिक में किया काम
अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानव कौल और परेश रावल भी नजर आएंगे।
यह फिल्म परिणीति के करियर के लिहाज से बेहद खास होने वाली है और वह खुद भी कई बार ये बोल चुकी हैं।
परिणीति पहली बार पर्दे पर किसी शख्सियत का किरदार साकार करती नजर आएंगी। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी थी।
वर्कफ्रंट
चर्चा में हैं ये आगामी फिल्में
'साइना' के अलावा परिणीति इन दिनों 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। यह हॉलीवुड की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है।
परिणीति की आने वाली फिल्मों में 'संदीप और पिंकी फरार' भी शुमार है, जिसमें वह एक बार फिर अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी।
इससे पहले दोनों की जोड़ी 'इशकजादे' में दिख चुकी है।