परिणीति चोपड़ा अभिनीत साइना नेहवाल की बायोपिक 26 मार्च को हो सकती है रिलीज
सिनेमाघरों को खोलने के आदेश जारी होने के बाद बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है। अब खबर आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अभिनीत साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' इस साल 26 मार्च को रिलीज हो सकती है। यह फिल्म भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की जिंदगी को केंद्र में रख कर बनाई गई है। भारत में इस प्रकार की स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है।
निर्माता फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का कर रहे हैं विचार
पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म को पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का विचार किया जा रहा था। अब इस स्पोर्ट्स बायोपिक को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के निर्माता इस संबंध में विचार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है।
साइना के कोच पुलेला गोपीचंद के किरदार में दिखेंगे मानव कौल
फिल्म में साइना के कोच पुलेला गोपीचंद के किरदार में अभिनेता मानव कौल दिखेंगे। इसके अलावा परेश रावल भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसी खबरें आई थीं परिणीति एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फिल्म के अभ्यास के लिए 15 दिन बिताएंगी।
बड़े पर्दे पर रिलीज होने के काबिल है स्पोर्ट्स आइकान की फिल्म- सूत्र
पिंकविला को सूत्र ने कहा, "जब ज्यादातर हिस्सों में सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई, तो निर्माताओं को लगा कि फिल्म 'साइना' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना चाहिए। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स आइकान की कहानी पर आधारित है, इसलिए यह बड़े पर्दे रिलीज करने के काबिल है।" फिल्म निर्माता पहले इस फिल्म को 26 मार्च या 9 अप्रैल को रिलीज करने का विचार कर रहे थे।
भूषण की दूसरी फिल्म होगी, जिसकी रिलीज की योजना में किया गया बदलाव
यह फिल्म निर्माता भूषण कुमार की दूसरी फिल्म है, जिसकी रिलीज की योजना में अब बदलाव किया गया है। इससे पहले जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'मुंबई सागा' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बनाई गई थी। फिल्म 'मुंबई सागा' और 'साइना' को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की बात चल रही थी। इसके बाद फाइनली फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं परिणीति
परिणीति की आगामी फिल्मों की बात करें तो काफी समय से फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' को लेकर वह चर्चा में हैं। बीते 26 फरवरी को ही परिणीति की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' रिलीज हुई है। इससे अलावा वह आगामी फिल्म 'एनिमल' में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और रणबीर कपूर नजर आएंगे। उन्हें बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी देखा जा सकता है।