बेटे इब्राहिम के डेब्यू पर बोले सैफ अली खान- मेरे नाम के बिना खुद बनाए करियर
बॉ़लीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। सारा ने 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। इस समय सारा कई फिल्मों में काम भी कर रही हैं। सारा के बाद सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि इब्राहिम के डेब्यू को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस पर हाल ही में सैफ ने बात की।
बिना मेरे नाम का इस्तेमाल किए इब्राहिम को खुद बनाना होगा अपना करियर- सैफ
हाल में ईटी टाइम्स से बातचीत मेंं सैफ ने इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की। सैफ ने कहा कि अगर इब्राहिम, फिल्मों में काम करता है तो उन्हें बिना उनके नाम का इस्तेमाल किए अपना करियर बनाना होगा। सैफ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा उनके बिना ही अपना मुकाम हासिल करेगा। सैफ का मानना है कि उनके बेटे को लाइट-हर्टेड कैमरा वाली फिल्में करनी चाहिए।
इब्राहिम का होगा निर्णय वह किस तरह की फिल्म से करना चाहता है डेब्यू- सैफ
सैफ ने अपनी 'सलाम नमस्ते', 'हम तुम', 'ओमकारा', 'परिणीता' और 'रेस' जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि इब्राहिम को भी कुछ ऐसा ही ट्राई करना चाहिए। हालांकि सैफ ने यह च्वॉइस पूरी तरह से अपने बेटे पर छोड़ दी है कि वह एक्टर बनना चाहता है या नहीं। उनका कहना है कि यह भी इब्राहिम का ही फैसला होगा कि वह किस तरह की फिल्म के साथ डेब्यू करना चाहता है।
बेटी सारा और इब्राहिम के साथ सैफ
सारा भी अपने फैसले खुद लेती हैं
वहीं, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने सारा की फिल्मों की च्वॉइस पर बात करते हुए कहा था कि वह अपनी फिल्में खुद चुनती हैं। सैफ कह चुके हैं कि उनके बच्चों का निर्णय पूरी तरह से उनका ही होता है।
इन फिल्मों में नज़र आएंगे सैफ
वहीं सैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'लाल कप्तान' शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें सैफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। सैफ इसके अलावा, 'जवानी जानेमन' में भी नज़र आने वाले हैं। इससे आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा सैफ, आमिर खान के साथ तमिल फिल्म विक्रम मेधा के हिंदी रीमेक में भी होंगे। इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी।