सैफ अली खान ने किस्मत पर फोड़ा 'आदिपुरुष' की असफलता का ठीकरा, कोशिश को किया सलाम
ओम राउत की बीते साल आई फिल्म 'आदिपुरुष' काफी समय तक विवादों में घिरी रही थी। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और सितारों को भी आलोचना का सामना करना पड़ा। लेखक-गीतकार मनोज मुंतशिर को छोड़कर किसी ने भी सार्वजनिक रूप से फिल्म की गुणवत्ता और इसकी आलोचना पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब सैफ अली खान ने फिल्म की असफलता पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्होंने कैसे इसका सामना किया।
खुद को स्टार नहीं मानते हैं सैफ
दरअसल, सैफ और करीना कपूर फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सैफ ने कहा कि वह खुद को स्टार के रूप में नहीं देखते, जो हर तरह की फिल्म की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा सके। उन्होंने ऐसा 2019 में आई फिल्म 'लाल कप्तान' का हवाला देते हुए कहा, जिसने रिलीज के पहले दिन मुश्किल से 50 लाख रुपये कमाए थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं।"
'आदिपुरुष' की असफलता पर कही ये बात
सैफ कहते हैं, "मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन मैं भ्रमित नहीं होना चाहता। मतलब यह है कि असफलता से डरना नहीं चाहिए।" उन्होंने 'आदिपुरुष' को लेकर कहा, "लोग जोखिमों के बारे में बात करते हैं, लेकिन अगर आप मुंह के बल गिरते हैं तो यह वास्तव में जोखिम नहीं है। ऐसा भी कभी होना चाहिए, ये इसका हिस्सा है। आपको बुरा महसूस होगा पर फिर सोचो कि अच्छी कोशिश थी, लेकिन किस्मत खराब थी, चलो अब आगे बढ़ते हैं।"
सैफ के लुक पर उठे थे सवाल
'आदिपुरुष' जून, 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें प्रभास और कृति सैनन ने राघव और जानकी की भूमिका निभाई थीं, जबकि सैफ लंकेश के किरदार में नजर आए थे। फिल्म के संवादों के साथ ही सैफ के बड़ी दाढ़ी और बालों वाले लुक पर भी बवाल हुआ था, जिसमें पर सवाल उठे थे। ऐसे में फिल्म अपना करीब 600 करोड़ रुपये का बजट निकालने में भी सफल नहीं हुई थी। इसकी कमाई दुनियाभर में 393 करोड़ रुपये रही थी।
करीना के साथ पहले काम करने को राजी नहीं थे सैफ
इस दौरान सैफ के साथ करीना भी मौजूद थीं तो दोनों ने बड़े पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर भी बात की। करीना ने बताया कि पहले सैफ को उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि उनकी फिल्म 'टशन' और 'एजेंट विनोद' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि, अब दोनों को एक प्रोजेक्ट अच्छा लगा है और वे इस पर बात कर रहे हैं और जल्द ही चीजें साफ होंगी।
पर्दे पर शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आ सकते हैं सैफ-करीना
इस दौरान सैफ ने कहा, "हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें ध्यान में रखा जाए कि हम शादीशुदा हैं और इसी के इर्द-गिर्द कुछ हो। इसको लेकर काम चल रहा है।" करीना कहती हैं कि इस स्तर पर साथ काम करना उनके लिए मजेदार होगा, लेकिन सैफ ने मजाक में कहा कि जब वे साथ में काम करेंगे तो हो सकता है कि वे अलग कमरा लेकर रहें।
2012 में शादी के बंधन में बंधे थे सैफ और करीना
सैफ और करीना फिल्म 'टशन' के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है। इसके बाद 16 सितंबर, 2012 में दोनों में शादी कर ली। अब उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं।