दीपिका कक्कड़ के शो से टेलीविजन में डेब्यू करने जा रहे सैफ अली खान
फिल्मों में अभिनय से सबका दिल जीत लेने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले साल डिजिटल एंट्री ली थी। बड़ा पर्दा, डिजिटल के बाद अब सैफ टेलीविजन में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सैफ, 'बिग बॉस 12' की विजेता रहीं दीपिका कक्कड़ के साथ सीरियल में दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, सारियल के पहले एपिसोड में सैफ दिखेंगे जिसकी उन्होंने शूटिंग मुंबई में पूरी कर ली है।
शुरुआत के एपिसोड में दिखेंगे सैफ
सैफ, 'कहां हम कहां तुम' के पहले एपिसोड में वॉयसओवर करते हुए दिखेंगे। जहां वो करण और दीपिका को मिलवाने और उनकी शुरुआती जर्नी बताते नज़र आयेंगे। बता दें कि इस सीरियल में दीपिका के साथ करण वी ग्रोवर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। गौरतलब है कि 'कसौटी जिंदगी 2' में ऐसा ही कुछ शाहरुख खान करते नजर आए थे। मालूम हो कि सीरियल का नाम पहले 'पानी पूरी' था जिसे बाद में बदल दिया गया।
शो का हिस्सा बनकर खुश- सैफ
सीरियल का हिस्सा होने को लेकर सैफ ने कहा, "मैं शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। आज भागती हुई जिंदगी में एक डिनर डेट को भी प्लान करना मुश्किल होता है। इस शो का हिस्सा बनने का एक अहम कारण है कि मैं किरदारों के साथ खुद को जोड़ पाया।" उन्होंने आगे कहा, "सिर्फ काम तक अपने आपको सीमित रखना सही नहीं है, आपको अपने लोगों के लिए समय निकालना चाहिए। ऐसे में जिदगी और खूबसूरत लगेगी।"
कार्डियोलोजिस्ट के किरदार में होंगे करण
सीरियल की बात करें तो 'कहां हम कहां तुम' से दीपिका कमबैक कर रही हैं। इसके पहले दीपिका 'ससुराल सिमर का' में दिखाईं दीं थीं। दीपिका ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में भाग लेने से पहले 'कयामत की रात' में कैमियो भी किया था। वहीं, 'यहां मैं घर-घर खेली' स्टार करण, सीरियल में कार्डियोलोजिस्ट के किरदार में दिखेंगे। करण इसके पहले वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' में दिखे थे।
लीड रोल के लिए मेकर्स की पहली च्वॉइस दिव्यांका थीं
'कहां हम कहां तुम' को संदीप सिकंद प्रोड्यूस कर रहे हैं। सीरियल का प्रसारण जून से किया जाएगा। बता दें कि सीरियल के लिए पहली च्वॉइस दीपिका नहीं दिव्यांका त्रिपाठी थीं। पहले कहा जा रहा था कि 'ये हैं मोहब्बतें' ऑफ-एयर होने वाला है। लेकिन मेकर्स द्वारा शो को आगे बढ़ाने के बाद दीपिका को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया। बता दें कि सीरियल में दीपिका कैमियो करती दिखेंगी।
सीरियल में दीपिका का लव इंटरेस्ट होंगे रोमिल
इस सीरियल की सबसे खास बात यह है कि इसमें दीपिका का लव इंटरेस्ट के रोल में रोमिल चौधरी होंगे। याद हो कि बिग बॉस के घर में दीपिका और रोमिल की बिल्कुल नहीं बनती थी। ऐसे में दोनों को साथ काम करते देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। सीरियल मेंं दीपिका, करण, रोमिल के अलावा तनाज ईरानी, शालिनी कपूर, वसीम मुश्ताक और अभिषेक मलिक भी अहम किरदारों में होंगे।