'रामायण' के लिए शाकाहारी बन गईं साई पल्लवी? दावा करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं अभिनेत्री
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में वह माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं। साई इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि साई ने फिल्म के लिए मांसाहारी भोजन छोड़ दिया है। अब अभिनेत्री ने पहली बार इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साई ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
साई ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अक्सर, लगभग हर बार, जब भी मैं बेबुनियाद अफवाहें, गढ़े हुए झूठ, गलत बयानों को फैलाते हुए देखती हूं तो मैं चुप रहना चुनती हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं प्रतिक्रिया दूं, क्योंकि यह लगातार हो रहा है और रुक ही नहीं रहा है। खासकर मेरी फिल्मों की रिलीज, घोषणाओं, मेरे करियर के यादगार पलों के समय। अगली बार जब मैं मनगढ़ंत खबरें देखूंगी तो आप मुझसे कानूनी तौर पर सुनेंगे।'
रणबीर कपूर बनेंगे भगवान राम
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' पिछले लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म में साई माता सीता तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। ' रामायण' एक नहीं, बल्कि दो भाग में रिलीज होगी। फिल्म का पहला दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का दूसरा भाग ठीक एक बाद यानी 2027 में दिवाली के मौके पर ही दर्शकों के बीच आएगा। 'KGF' स्टार यश इससे बतौर सह-निर्माता जुड़े हैं।