'साथ निभाना साथिया' अभिनेता मोहम्मद नाजिम 6 साल बाद करेंगे पर्दे पर वापसी, साझा की पोस्ट
क्या है खबर?
टीवी धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता मोहम्मद नाजिम पिछले लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं। हालांकि, अब नाजिम के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल, अभिनेता 6 साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह पंजाबी फिल्म 'मुंडा रॉकस्टार' में नजर आने वाले हैं।
नाजिम से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
नाजिम ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नहीं, यह मेरे जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत नहीं है। यह एक नई फिल्म की शुरुआत है और कुछ नया शुरू करने की भावना जैसा कुछ भी नहीं है।'
इस फिल्म में नाजिम अभिनेत्री अदिति आर्य और युवराज हंस के साथ नजर आएंगे।
अभिनेता पिछली बार 2017 में रिलीज हुई 'बिग डैडी' में नजर आए थे। इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं।