
हिमाचल प्रदेश आपदा: रुसलान मुमताज ने बताया- आंखों के सामने बह गई सड़क
क्या है खबर?
बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश ने बाढ़ की भयावहता देखी है। खासकर, कुल्लू और मनाली में नदियों के रौद्र रूप ने काफी तबाही मचाई है।
बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं। बिजली और मोबाइल नेटवर्क न होने से वहां फंसे लोगों के परिवारवाले काफी चिंतित हैं।
कुछ दिन पहले अभिनेता रुसलान मुमताज ने मनाली से एक वीडियो जारी कर वहां होने की खबर दी थी। अब उन्होंने तबाही का आंखो-देखा मंजर बयान किया है।
खबर
मनाली में शूटिंग कर रहे थे रुसलान
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रुसलान मनाली में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। उनके रिसॉर्ट के सामने हाइवे था। उनकी आंखों के सामने वह सड़क बहने लगी और कोई उस पर ध्यान नहीं दे रहा था। बड़े-बड़े पेड़ नदी में बहकर जा रहे थे। उन्हें हैरानी हो रही थी कि क्या यहां यह आम बात है।
उन्हें खतरे का अंदाजा तब हुआ जब रिसॉर्ट के मालिक ने सभी को वहां से निकलने के लिए कहा।
सुरक्षित
रिसॉर्ट के मालिक बने 'हीरो'
जरूरी सामान लेकर वे लोग एक सुरक्षित स्थान पर चले गए। रुसलान ने रिसॉर्ट के मालिक नकुल महंत का सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वह असल हीरो थे। उनकी वजह से उन्हें जान का खतरा महसूस नहीं हो रहा था। उन्हें पता था कि यह मुश्किल वक्त है, लेकिन भरोसा था कि उन्हें खाना और ठिकाना मिलेगा। महंत उनके आराम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे।
हालिया स्थिति
मुंबई आने का जरिया ढूंढ रही टीम
रुसलान फिलहाल मनाली के पास एक गांव में क्रू के साथ सुरक्षित हैं। वे मुंबई वापस आने का जरिया ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने बताया है कि मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ने वाली सड़क खत्म हो गई है। वे कुल्लू एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि कुल्लू तक सड़क बची है या नहीं।
अगर वे फ्लाइट भी लेंगे तो कम से कम उन्हें 3 दिन वहीं रहना होगा।
जानकारी
इन शो में नजर आ चुके हैं रुसलान
रुसलान मुमताज टीवी और फिल्म अभिनेता हैं। वह 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'लाल इश्क', 'बालिका वधु', 'ये है आशिकी' जैसे शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।
तबाही
ताबही के बाद जारी है राहत और बचाव कार्य
9 जुलाई को अत्यधिक बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में कई जगह भूस्खलन हुए। नदियों के तेज बहाव से कई पुल क्षतिग्रस्त होकर बह गए और इमारतें ढह गईं।
मनाली, कुल्लू, किन्नौर और चंबा सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं। मनाली में कई पर्यटक फंसे हुए हैं। बिजली और नेटवर्क न होने की वजह से उनका अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटा हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
जरूरी हेल्पलाइन नंबर
Deeply saddened to see the devastation caused by the rain in my home state #HimachalPradesh and other states. While I am personally helping out those I can, sharing helpline numbers for rescue and relief given by CM sahab Himachal Pradesh @CMOFFICEHP Plz call 1100, 1070 & 1077 pic.twitter.com/p3949Ib25a
— Mohit Chauhan (@_MohitChauhan) July 11, 2023