टीवी की ये अभिनेत्रियां अभिनय के साथ बिजनेस में भी हैं अव्वल, करती हैं मोटी कमाई
छोटे पर्दे की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो लोकप्रियता के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। अदाकारी हो या लाइफस्टाइल, ये हर मामले में बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। आपने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को अभिनय के साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको टीवी की ऐसी अदाकाराओं के बारे में बता रहे हैं, जो अभिनय के अलावा अपने बिजनेस से भी मोटी रकम कमाती हैं।
रूपाली गांगुली
धारावाहिक 'अनुपमा' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री रूपाली गा्ंगुली अब राजनीति में भी प्रवेश कर चुकी हैं। आपने उनका यह धारावाहिक जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली एक शानदार बिजनेस वुमन भी हैं। वह अपने पिता की विज्ञापन एजेंसी चलाती हैं। रुपाली गांगुली ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अपने दम पर अर्जित की है। आज वह आलीशान घर में भव्य जीवनशैली जीती हैं। उनकी आय करोड़ों में है और बेहद आलीशान जीवन की मालकिन हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी और मौनी रॉय
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह भोपाल की रहने वाली हैं और वहां वह पिछले कई सालों से अपनी डांस अकेडमी भी चला रही हैं। दूसरी ओर टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय का नाम भी इस सूची में शामिल हैं। वह अपने पति के साथ 'अल्टीमेट गुरुज' नाम से एक एजुकेशन एप चलाती हैं, जिसे उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। कई चर्चित टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रहीं मौनी बॉलीवुड का रुख भी कर चुकी हैं।
रुबीना दिलैक और जेनिफर विनगेट
दूसरी ओर टीवी की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार जेनिफर विनगेट भी अपने बिजनेस से करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं। उनका खुद का स्किन केयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड है। बहुत कम लोगो को पता है की जेनिफर 3 ब्रांड्स की ब्रांड एम्बैसेडर हैं। रुबीना दिलैक अभिनय के साथ-साथ साइड बिजनेस के तौर पर खुद की डिजाइनिंग कंपनी भी चलाती हैं। फिलहाल वह अभिनय से दूर अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं।
संजीदा शेख और रक्षंदा खान
टीवी की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख भी बिजनेसवुमन हैं। टीवी की ये प्यारी बहू अपना एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, जिसके जरिए वह मोटी कमाई करती हैं। संजीदा को पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था। उधर 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'तेरे बिना जिया जाए ना' जैसे धारावाहिकों में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं रक्षंदा खान भी एक्टिंग के साथ बिजनेस करती हैं। वह अपनी एक मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं।े