
आलिया भट्ट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अब इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट!
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। इसके पहले आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा रिश्ते में थे।
जहां अपने पुराने रिश्ते से आगे बढ़कर आलिया, रणबीर के साथ खुश हैं तो वहीं, सिद्धार्थ भी अपनी पर्सनल लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं।
कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ, करण जौहर की प्रेजेंट स्टूडेंट यानी तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं।
हालांकि, दोनों ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आउटिंग
मॉल में साथ स्पॉट हुए तारा-सिद्धार्थ
तारा और सिद्धार्थ को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।
हाल ही में दोनों को एक मॉल के बाहर साथ देखा गया था।
खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ और तारा वर्ली के मॉल में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की हालिया रिलीज़ फिल्म 'बदला' देखने गए थे।
बता दें कि इसके पहले तारा, सिद्धार्थ को लेकर हिंट दे चुकी हैं।
जानकारी
2012 में रिलीज़ हुई थी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में थे। इन तीनों ने इस फिल्म से ही बॉलीवुड में कदम रखा था।
क्रश
सिद्धार्थ को लेकर दिया था हिंट
इसके पहले तारा, 'कॉफी विद करण' में अनन्या पांडेय और टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंची थीं।
दरअसल, उन्होंने शो पर इशारे में कहा था कि उनका क्रश 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के एक्स स्टूडेंट पर है न कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक्टर पर। ऐसे में उनका इशारा सिद्धार्थ की तरफ था।
बता दें कि तारा, करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कॉफी विद करण में तारा, अनन्या, टाइगर और करण जौहर
हिंट
टाइगर ने भी तारा-सिद्धार्थ को लेकर किया था इशारा
करण के चैट शो पर टाइगर ने भी तारा और सिद्धार्थ के अफेयर को लेकर इशारा किया था।
दरअसल, रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने टाइगर से सवाल पूछा था कि आप सिद्धार्थ से कौन सी चीज चुराना चाहेंगे, तो उन्होंने तारा की तरफ देखा।
इस दौरान तारा ने नर्वस होकर कहा था कि आप मेरी तरफ क्यों देख रहे हो।
इन सभी इशारों को देख कर कहा जा सकता है की तारा-सिद्धार्थ की जोड़ी डेट कर रही है।
जानकारी
'मरजावां' में साथ होंगे तारा-सिद्धार्थ
बता दें कि पहली फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही तारा को दूसरी फिल्म मिल गई है। फिल्म का नाम 'मरजावां' है। फिल्म में तारा के अपोजिट सिद्धार्थ होंगे। इस कपल को साथ देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट