Page Loader
राम चरण और उपासना शादी के 10 साल बाद बनने वाले हैं माता-पिता
जल्द ही पिता बनने वाले हैं राम चरण

राम चरण और उपासना शादी के 10 साल बाद बनने वाले हैं माता-पिता

Dec 12, 2022
04:56 pm

क्या है खबर?

मशहूर टॉलीवुड अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेता के सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान की तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी है। राम ने लिखा, 'श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। प्रेम और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए राम की पोस्ट

बधाई

आलिया से लेकर श्रिया सरन तक ने दी बधाई

फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई राम को बधाई दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने कमेंट कर ढेर सारे दिल बनाए हैं। वहीं रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'ओएमजी! ये तो (दिल वाले इमोजी)'। अभिनेत्री श्रिया सरन ने कमेंट किया, 'आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।' अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने लिखा, 'बधाई हो मेरी प्यारी उपसी...तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। नए साल में प्रवेश करने का कितना प्यारा तरीका है, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे।'

सोशल मीडिया

हाल ही में हुई थी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा

साल 2022 में जुलाई के महीने में उपासना की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, उपासना ने कहा था कि वह अभी बच्चा नहीं करना चाहती हैं। राम ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी उनका परिवार आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा था कि सिनेमा उनका पहला प्यार है और लोगों का मनोरंजन करना उनका मिशन, ऐसे में परिवार शुरू करने की वजह से वह अपने मिशन से भटक सकते हैं।

मुलाकात

दस साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे राम-उपासना

राम और उपासना की शादी आज से दस साल पहले 14 जून, 2012 को हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक-दूसरे को तकरीबन एक साल तक डेट करने के बाद सात फेरे लिए थे। बता दें कि राम और उपासना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से एक हैं। दोनों ने हाल ही में इटली में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी।

वर्कफ्रंट

कियारा के साथ नजर आएंगे राम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम, बुची बाबू सना के निर्देशन में बन रही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनेता इस वक्त एस शंकर के निर्देशन में बनी रही पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'RC 15' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मूल रूप से तेलुगू में बन रही इस पैन इंडिया फिल्म में राम के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। राम जल्द ही कियारा, विक्की कौशल और भूमिका पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगे।