'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर जारी, वर्दी में एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
पिछले काफी समय से दर्शकों को निर्देशक रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का इंतजार है। यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के करियर की भी पहली सीरीज है। इसी वजह से इसे लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। अब इस चर्चित सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जो रोहित के साथ-साथ सिद्धार्थ के प्रशंसकों के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं है। आइए जानते हैं टीजर साझा कर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा।
एक्शन से लबरेज है टीजर
सिद्धार्थ ने लिखा, 'आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' लाने के लिए उत्साहित हूं। पुलिस जगत के उस्ताद रोहित शेट्टी के साथ वर्दी में वापसी।' उधर रोहित ने लिखा, 'कार, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉगबाजी, यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है।' टीजर में सिद्धार्थ से लेकर शिल्पा तक धड़ाधड़ गोलियां बरसाते दिख रहे हैं। इसमें विवेक ओबेरॉय भी हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।