'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'वे कमलेया' रिलीज, प्यार में डूबे दिखे आलिया-रणवीर
क्या है खबर?
मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म के साथ करण 7 साल बात बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'वे कमलेया' रिलीज कर दिया गया, जिसमें रॉकी और रानी के एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
विस्तार
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के 2 गाने 'व्हाट झुमका' और 'तुम क्या मिले' पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
अब 'वे कमलिया' आज जारी हो गया है, जिसमें रणवीर और आलिया के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज से सजे इस रोमांटिक गाने को प्रशंसक भी काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
‘Prem’ ke mausam mein, love overflows with #VeKamleya!💕
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 18, 2023
SONG OUT NOW – https://t.co/QjuSLzXhEA
Full audio out soon - stay tuned!#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year, in cinemas on 28th July. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan…