ऋषि कपूर ने ठुकरा दी थी 'हम तुम', कहा- बकवास, 7 तो सीन दिए तूने मुझे
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं। 'हम तुम' भी उन्हीं में से एक है, जिसे न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला।
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ-साथ ऋषि की भी फिल्म में तारीफ हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषि ने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था।
हाल ही में फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली ने यह खुलासा किया।
इनकार
बिना सुने ऋषि ने कर दिया था इनकार
कुणाल ने बताया, "जब मैंने ऋषि कपूर को फिल्म में उनकी भूमिका बताई तो उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कर रहा हूं। जब मैंने पूछा क्यों तो उन्होंने कहा, मेहमान भूमिका है ये। मुझे नहीं करनी।, क्या है? बकवास है। 7 तो सीन दिए तूने मेरे को, मुझे नहीं करना। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि एक बार आप सीन सुन तो लीजिए, जिसके बाद अभिनेता सहमत हो गए। फिर जब उन्होंने अपने सीन सुने तो वह बहुत प्रभावित हुए।"
रजामंदी
फिर कैसे राजी हुए अभिनेता?
कुणाल ने आगे कहा, "ऋषि को अपना हर सीन बहुत अच्छा लगा और वो कहने लगे कि मुझे और दृश्य दे दो। मुझसे कैमियो क्यों करवा रहे हो। मेरे सीन बढ़ा दो। मैंने कहा डालने को मैं आपके 10 दृश्य डाल सकता हूं, लेकिन फिर वो उतने प्रभावी नहीं रह जाएंगे। यह सुनकर ऋषि ने कहा कि चलों हां, ठीक है करते हैं।"
बता दें कि 'हम तुम' में ऋषि ने सैफ के पिता का किरदार निभाया था।
बदलाव
फिल्म ने बदली थी सैफ के करियर की दिशा और दशा
कुणाल कहते हैं, "हम तुम यशराज फिल्म्स के लिए एक बड़ा दांव था, क्योंकि इससे पहले उनकी निर्देशित एकमात्र फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' नहीं चली थी। 'हम तुम' सैफ के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई थी, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी अकेले कोई हिट फिल्म नहीं दी थी। फिल्म बनाने के लिए यश चोपड़ा ने मुझे और आदित्य चोपड़ा को 7.5 करोड़ रुपये दिए थे और कहा था कि इसमें बनानी है तो बनाओ, नहीं तो मत बनाओ।"
फिल्म
'हम तुम' के बारे में
फिल्म 'हम तुम' में सैफ का काम इतना अच्छा था कि इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तक मिला था। इसमें सैफ ने करण कपूर नाम के एक कार्टूनिस्ट का किरदार निभाया था।
फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हुई थी।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने 5 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
28 मई, 2004 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।