Page Loader
रेमो डिसूजा बोले- दर्द में मेरे साथ रहे सलमान, उन्हें ऐसे ही प्यार नहीं करते लोग
रेमो डिसूजा के बुरे वक्त में उनके साथ थे सलमान खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@remodsouza)

रेमो डिसूजा बोले- दर्द में मेरे साथ रहे सलमान, उन्हें ऐसे ही प्यार नहीं करते लोग

Sep 07, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बड़े-बड़े सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले रेमो के जीवन का वो सबसे खराब दौर था, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह अक्सर इसका जिक्र कर भावुक हो जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर रेमा ने इस पर खुलकर बात की और यह भी बताया कि उस समय कैसे सलमान खान उनके हमदर्द बने और लगातार उनके साथ जुड़े रहकर उनका हाल-चाल पूछते रहे।

दुखद

...जब रेमो को आया हार्ट अटैक

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में रेमो ने बताया, "उस दिन मैं जिम में था, जब मुझे अजीब महसूस होना शुरू हुआ। मैंने वर्कआउट नहीं किया, लेकिन मुझे हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग से भी दर्द महसूस होने लगा। बाद में मुझे उल्टी आने लगी। मुझे इस हाल में देखकर मेरी पत्नी मुझे अस्पताल लेकर पहुंचीं। डॉक्टर ने चेक किया तो बताया कि यह बड़ा हार्ट अटैक था। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे हार्ट में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज थी।"

हैरानी

पत्नी रो रही थीं और रेमो हंस रहे थे

रेमो ने आगे कहा, "डॉक्टर की बात सुनते ही मेरी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी और मैं हंस रहा था। दरअसल, मैं यह सोच रहा था कि मैं इतना फिट हूं, मुझे कैसे हार्ट अटैक आ सकता है? डॉक्टर ने कहा कि आप फिट हैं, इसलिए अस्पताल तक अपने पैरों पर चलकर आए हैं, वरना लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते।" रेमो ने आगे बताया कि उस वक्त सलमान ने उनकी बहुत मदद की थी।

अनुभव

भगवान मेरे दुश्मन को भी ना दिखाए वो दिन

रेमो कहते हैं, "उस दिन सलमान लगातार मेरी पत्नी से फोन पर बात करते रहे। जब मैं ऑपरेशन थिएटर गया और बाहर आया तब वो मेरी पत्नी के साथ थे। ICU और बेड पर आने तक सलमान संपर्क में रहे, इसलिए लोग उन्हें प्यार देते हैं, क्योंकि वह सच में लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं।' रेमो बोले, "यह बहुत डरावना अनुभव था। भगवान मेरे दुश्मन को भी वो ना दिखाए, जो मैंने महसूस किया।"

जानकारी

रेमो ने 'रेस 3' में किया था सलमान के साथ काम

बता दें कि रेमो ने सलमान की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'रेस 3' का निर्देशन किया था। अनिल कपूर, बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिस भी इसका हिस्सा थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।

शुरुआत

बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरू किया था करियर

रेमो आज बड़े बड़े सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं। हालांकि, उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा उनका बचपन गरीबी में बीता है। रेमो ने कई साल एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' के गाने 'मेरी महबूबा' में भी बैकग्राउंड डांस किया था। रेमो की किस्मत तब चमकी, जब राम गोपाल वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंगीला' में उन्हें कोरियोग्राफर अहमद खान के साथ काम करने का मौका मिला।