टीवी शो के प्रोमो के लिए रेखा ने निर्माताओं से वसूले पांच करोड़ रुपये- रिपोर्ट
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। शो को और खास बनाने का इंतजाम कर दिया है। दरअसल, हाल ही में इसका एक नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा नजर आई हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस प्रोमो के लिए रेखा ने निर्माताओं से पूरे पांच करोड़ रुपये वसूले हैं। आइए पूरी खबर जानते है।
प्रोमो के लिए रेखा ने पहनी अपनी कांजीवरम साड़ी
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने शो के प्रोमो से जुड़ने के लिए निर्माताओं से पांच करोड़ रुपये लिए हैं। प्रोमो को मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल में शूट किया गया था। इसमें दिग्गज अभिनेत्री ने अपने पर्सनल कलेक्शन से कांजीवरम साड़ी पहनी थी और अपना मेकअप भी खुद ही किया था। रेखा की मौजूदगी शो की TRP बढ़ाने में मददगार साबित होगी। तभी तो निर्माता अभिनेत्री को उनकी मुंहमांगी रकम देने के लिए राजी हो गए।
रेखा ने किया शो में आने वाले ट्विस्ट की ओर इशारा
रेखा प्रोमो में शो में आने वाले घटनाक्रम के बारे में बता रही हैं। वह कह रही हैं, "ये इश्क भी कैसे इम्तिहानों से गुजरता है, जो कल तक सिर्फ एक फर्ज था, वो आज मोहब्बत बन चुका है। ऐसे में अतीत आंधी बनके लौट आए तो?" स्टार प्लस ने ट्विटर पर प्रोमो शेयर कर लिखा, 'फर्ज के आगे फिर मजबूर खड़ा है प्यार। अब क्या फैसला सुनाएगी फर्ज और मोहब्बत की ये दास्तां?'
यहां देखिए पोस्ट
शो के पहले प्रोमो में भी नजर आई थीं रेखा
इस शो के लॉन्च के समय भी निर्माताओं को रेखा का साथ मिला था। शो के पहले प्रोमो में रेखा ही नजर आई थीं और यह प्रोमो काफी हिट साबित हुआ था। शो का नया प्रोमो भी लोगों को खूब भा रहा है। निर्माता राजेश राम सिंह ने रेखा के प्रोमो में शामिल होने को लेकर कहा, "रेखा के आने से प्रोमो में जादू हो गया है। उन्होंने अपनी मौजूदगी से प्रोमो में चार चांद लगा दिए हैं।"
कैसा है शो 'गुम है किसी के प्यार में'?
'गुम है किसी के प्यार में' अपनी उलझाव भरी कहानी और फुल ऑन ड्रामा से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। इस धारावाहिक में नील भट्ट, विराट चौहान का किरदार निभा रहे हैं और सई की भूमिका अभिनेत्री आएशा सिंह निभा रही हैं। पत्रलेखा के किरदार में ऐश्वर्या शर्मा नजर आ रही हैं। शो के पहले एपिसोड से ही दर्शकों को लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। शानदार पटकथा और शानदार कलाकारों की बदौलत यह धारावाहिक खासा लोकप्रिय है।