14 साल की उम्र में 'KBC' के विजेता बनने वाले रवि बने पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक
महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' कई लोगों की जिंदगी में एक अहम पहलू साबित हुआ है। इस शो ने तमाम लोगों को शोहरत के साथ पहचान भी दिलाई है। इसमें न सिर्फ बड़ों को, बल्कि बहुत से बच्चों को भी अपनी बुद्धिमानी दिखाने का मौका मिला है। वर्ष 2001 में एक ऐसा ही 14 साल का बच्चा रवि मोहन सैनी इस शो में पहुंचा था। जो अब एक बार फिर से चर्चा में है।
पोरबंदर इलाके के SP बने रवि
रवि ने उस समय 'KBC जूनियर' में सभी सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे। इसी बच्चे ने अब मंगलवार को गुजरात के पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर अपना कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह राजकोट में DCP के तौर पर कार्यरत थे। डॉ रवि मोहन सैनी 33 साल के हो चुके हैं। उन्होंने 2014 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह गुजरात के IPS अधिकारी बन गए।
लॉकडाउन के नियमों की सही पालन करवाएंगे रवि
गौरतलब है कि रवि ने अखिल भारतीय स्तर पर 461वीं रैंक हासिल की थी। अब पोरबंदर में अपनी जिम्मेदारियों पर बात करते हुए रवि ने कहा, "पोरबंदर में लॉकडाउन के नियमों का सही पालन किया जाए, यही मेरी सर्वोत्तम प्राथमिकता होगी।"
MBBS की भी पढ़ाई कर चुके हैं रवि
मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले रवि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हैं। रवि ने MBBS की पढ़ाई भी की है। इस दौरान ही उन्होंने UPSC की परीक्षा भी पास कर ली थी। रवि ने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एक नौसेना पब्लिक स्कूल से पूरी की। क्योंकि उस समय उनके पिता की पोस्टिंग वहीं थी, इसलिए उन्हें भी विशाखापट्टनम में ही रहकर पढ़ना पड़ा।
KBC के समय 10वीं क्लास में पढ़ते थे रवि मोहन
रवि जब 2001 में 'कौन बनेगा करोड़पति जूनीयर' में पहुंचे थे उस समय वह 10वीं क्लास में पढ़ रहे थे। जीत के बाद उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इनाम की राशि कुछ टैक्स काटने के बाद ही मिलती है। उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते थे जिसके उन्हें 69 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा शो के नियमों के अनुसार जीत की राशि 18 साल के पूरे होने के बाद ही जाती है।
जल्द ही शुरु होने वाला है KBC का नया सीजन
बता दें कि जल्द ही KBC का नया सीजन शुरु होने वाला है। पिछले ही दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के रजिस्ट्रेशन का ऐलान किया गया था। अब यह प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब इस क्विज शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिए जाएंगे। इस शो को शुरु होने में अभी तीन महीने का वक्त और लगने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि तब तक कोरोना से बिगड़े हालात भी सामान्य हो जाएंगे।