रवि किशन का खुलासा- मेरे पिता मुझे मारना चाहते थे, मां बोलीं- घर से भाग जाओ
क्या है खबर?
भोजपुरी फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके जाने-माने अभिनेता रवि किशन यूं तो अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
आज भले ही उनके पास दौलत-शोहरत की कमी न हो, लेकिन उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है और रवि अपने इस संघर्ष पर कई बार बात भी कर चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ खराब रिश्ते पर कुछ खुलासे किए।
खुलासा
पिता ने की अभिनेता की हथौड़े से पिटाई
ब्रूट इंडिया से हालिया बातचीत के दौरान रवि ने कहा, "मेरे पिता पुजारी थे और इसलिए जब उन्होंने राम लीला में प्रदर्शन करना शुरू किया तो वे हैरान रह गए।" रवि ने खुलासा किया कि बदले में उन्हें 17 साल की उम्र में अपनी जेब में सिर्फ 500 रुपये लेकर अपने घर से भागना पड़ा था।
अभिनेता बोले, "मेरे पिता मुझे बहुत बुरी तरह पीट रहे थे। वह मुझे हथौड़े से मार रहे थे और मुझे मार देना चाहते थे।"
कदम
जेब में 500 रुपये लेकर मुंबई के लिए निकल पड़े रवि
रवि ने कहा, "मेरी मां जानती थी कि पिताजी मुझे मारने में संकोच नहीं करेंगे, क्योंकि पुजारियों में भावनाएं कम होती हैं तो मेरी मां ने कहा, "भाग जाओ।" मेरी जेब में 500 रुपये थे। मैंने मुंबई के लिए ट्रेन ली और घर से निकल गया।"ss
अभिनेता ने कहा कि उनके पिता एक पुजारी थे और एक ब्राह्मण होने के नाते वह हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा या तो खेती करे या पुजारी बने या कोई सरकारी नौकरी करे।
सीख
पिता की हर पिटाई मेरे लिए सबक थी- रवि
अभिनेता कहते हैं, "मेरे पिता ने यह कभी ये नहीं सोचा था कि उनके परिवार में कोई कलाकार पैदा हो सकता है, इसलिए राम लीला में डांस करना या सीता का किरदार निभाना उनके लिए चौंकाने वाला था। वह मुझे मारते थे और मैं उनसे जिंदगी के बारे में सीखता था। उनकी हर पिटाई मेरे लिए एक सबक थी।"
अभिनेता ने कहा कि उनके पिता अपने आखिरी दिनों में उनसे खुश हो गए थे।
चर्चा
अपनी इस फिल्म और सीरीज को लेकर चर्चा में हैं अभिनेता
रवि ने बातचीत में आगे कहा, "मैंने खूब पैसा कमाना शुरू कर दिया था, इसलिए मेरे पिता मुझसे संतुष्ट थे। निधन से पहले उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने मुझसे कहा था, तुम हमारे गौरव हो।"
बता दें कि रवि ने बॉलीवुड में आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से वापसी की है, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई है।
इसके अलावा वेब सीरीज 'मामला लीगल है' के लिए वह जमकर वाहवाही लूट रहे हैं।