रवीना टंडन का मीडिया से सवाल, पूछा- अभिनेत्रियों को क्यों कहा जाता है 90s की स्टार?
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन फिलहाल बड़े पर्दे पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर वह कई बार नजर आई हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो 'अरण्यक' से भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। वह अवॉर्ड शो और इवेंट्स में भी अकसर दिखाई देती हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया के महिला कलाकारों के प्रति रवैये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मीडिया द्वारा अभिनेत्रियों के लिए इस्तेमाल होने वाले विशेषणों पर सवाल उठाए।
2-3 साल के ब्रेक को आमिर का कमबैक तो नहीं कहते?
हिन्दुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में रवीना ने मीडिया के रवैये पर बात की। रवीना ने कहा, "जब आमिर खान दो-तीन साल का ब्रेक लेते हैं और किसी फिल्म में वापस आते हैं तो आप उसे आमिर का कमबैक नहीं कहते हैं। आप नहीं कहते हैं कि 90s के सुपरस्टार आज हमारे साथ हैं। हम भी लगातार काम कर रहे हैं। मैं कई आर्टिकल देखती हूं जिसमें लिखा जाता है '90s की सुपरस्टार माधुरी' ऐसा करने जा रही हैं।"
लगातार काम करने पर भी 90s का तमगा क्यों?
रवीना ने मीडिया द्वारा किए जाने वाले इस भेदभाव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभिनेत्रियां भी लगातार काम कर रही हैं। फिर उन्हें इस तरह लेबल किए जाने का क्या मतलब है। इस तरह कि बातें कभी सलमान खान या संजय दत्त के लिए तो नहीं लिखी जाती हैं। तो इस भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में रवीना के साथ पंकज त्रिपाठी भी मौजूद थे। उन्होंने OTT के कंटेंट पर बात की।
इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं रवीना
रवीना पिछली बार 'KGF: 2' में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म 'घुड़चढ़ी' है जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अलर्ट 24X7' का हिस्सा हैं। इस शो में उनके साथ अनुपम खेर और संजय दत्त नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स की ही थ्रिलर सीरीज 'अरण्यक' से रवीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा वह फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' की भी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
इन लोकप्रिय फिल्मों ने बढ़ाई थी रवीना की दीवानगी
रवीना ने 1991 की फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में उन्हें काफी पसंद किया गया। रवीना 'मोहरा', 'आंटी नंबर वन', 'दूल्हे राजा', 'परदेसी बाबू', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी मसाला फिल्मों का हिस्सा रहीं।
विद्या बालन ने भी उठाया था सवाल
इसके पहले विद्या बालन ने भी महिलाओं के प्रति मीडिया के रवैये के प्रति सवाल उठाए थे। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि पांच महिला कलाकारों के होने के बावजूद 'मिशन मंगल' को अक्षय कुमार की फिल्म कहा जाता है। उन्होंने आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का उदाहरण देते हुए कहा था कि फिल्म मेकर्स को अपनी धारणा बदलनी होगी कि फीमेल लीड वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेंगी।