वेब सीरीज 'अरण्यक' का एक साल पूरा, रवीना टंडन ने इसके लिए ठुकराए थे 20 प्रोजेक्ट्स
वेब सीरीज 'अरण्यक' के जरिए अभिनेत्री रवीना टंडन ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था। इसमें पुलिस अधिकारी की भूमिका में लोगों ने उनके अभिनय को सराहा था। इस सीरीज को रिलीज हुए आज एक साल पूरे हो गए हैं। इसका प्रसारण पिछले साल 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर किया गया था। अब रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'अरण्यक' साइन करने से पहले उन्होंने 20 प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए थे।
सीरीज ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छी समझ विकसित की- रवीना
ANI के साथ बातचीत में रवीना ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "मैंने 'अरण्यक' को चुनने से पहले लगभग 20 प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया था। मुझे संतोष और गर्व महसूस होता है कि यह सीरीज अच्छी तरह से बन पाई और इसने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छी समझ विकसित की।" सीरीज में IPS अधिकारी कस्तूरी डोगरा की भूमिका के लिए रवीना को कई पुरस्कार भी मिले। इसका निर्देशन विनय वैकुल ने किया था।