रवीना टंडन ने तोड़ी अक्षय कुमार संग सगाई टूटने के बाद आत्महत्या की अफवाहों पर चुप्पी
रवीना टंडन अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें अभिनेत्री पहली बार वकील की भूमिका में दिखेंगी, जिसे देखने के लिए प्रशंसक भी उत्सुक हैं। रवीना 29 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली अपनी फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रही हैं तो अब हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सगाई टूटने पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने रिश्ता टूटने के बाद आत्महत्या के प्रयास की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी।
सगाई टूटने पर की खुलकर बात
मोजो स्टोरी के साथ बात करते हुए रवीना ने अक्षय के साथ अपनी सगाई टूटने पर खुलकर बात की। रवीना ने कहा, "बहुत सारे रिश्ते टूटते हैं और लोग आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन आप दोस्त बने रहते हैं। आपको एहसास होता है कि हम साथी के रूप में अच्छे नहीं थे। इसमें बड़ी बात क्या है? मैं नहीं समझ पाती।" अभिनेत्री का कहना है कि मीडिया ने अपनी पत्रिकाएं बेचने के लिए ज्यादा हंगामा मचाया था।
"लोगों की सोच से नहीं पड़ता फर्क"
रवीना कहती हैं कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए बस उनके परिवार और दोस्तों की सोच मायने रखती थी। लोग उनके बारे में क्या सोचते थे, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता था। हालांकि, वह कहती हैं कि सगाई टूटने की खबरों के बाद आत्महत्या की कोशिश करने की अफवाह ने उन्हें 2 बेटियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया था। अभिनेत्री ने कहा कि जिस तरह की कहानियां तब कही जा रही थीं, उस पर उनका नियंत्रण नहीं था।
"माता-पिता ने किया गोद ली हुई बेटियों का पालन-पोषण"
अभिनेत्री कहती हैं, "जिस दिन मैं अपनी 2 बेटियों को घर लाई तो उससे पहले मुझे लगा कि उन्हें वह जिंदगी नहीं मिल रही, जिसकी वे हकदार थीं। ऐसे में मैंने उनकी जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया। 21 साल की होते ही मैं उन्हें ले आई।" रवीना ने कहा कि उनकी गोद ली हुई बेटियों छाया और पूजा का पालन-पोषण उनके माता-पिता ने किया है, वहीं उन्होंने पति अनिल थडानी के साथ अपने दो बच्चे राशा और रणबीर को संभाला।
अक्षय के धोखा देने की कही जाती है बात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सगाई के बाद अक्षय ने रवीना को धोखा दिया। इसकी वजह से ही अभिनेत्री ने अक्षय से अपना रिश्ता तोड़ लिया और अलग हो गईं। इसके बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना और रवीना ने अनिल से शादी कर ली।
20 साल बाद अक्षय के साथ पर्दे पर दिखेंगी रवीना
रवीना और अक्षय 20 साल के बाद फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में साथ नजर आने वाले हैं, जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले दोनों 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अक्षय ने रवीना के साथ काम करने पर ANI से कहा था, "हमने एक साथ कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है। अब वेलकम टू द जंगल की शूटिंग का इंतजार है।"