
'किंगडम': रश्मिका मंदाना ने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के लिए लिखा खास संदेश
क्या है खबर?
अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' आखिरकार 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस पैन-इंडिया फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में विजय जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। अब 'किंगडम' की रिलीज के दिन अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय के साथ खास संदेश लिखा है।
नोट
ये तुम्हारे लिए मायने रखता है- रश्मिका
रश्मिका ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विजय को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि यह आपके और आपसे प्यार करने वाले सभी लोगों के लिए कितना मायने रखता है।' इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया है। बता दें कि रश्मिका और विजय की डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों ने सार्वजनिक रूप से कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I know how much this means to you and all those who love you 🥹❤️@TheDeverakonda !!
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) July 31, 2025
“MANAM KOTTINAM”🔥#Kingdom