
बादशाह ने 'सनक' में 'भोलेनाथ' शब्द पर हुए विवाद पर मांगी माफी, अब बदले जाएंगे बोल
क्या है खबर?
मशहूर गायक और रैपर बादशाह इन दिनों अपने गाने 'सनक' की वजह से विवादों में आ गए थे।
गाने में अपशब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम लेने के कारण उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा था।
बादशाह से गाने को हटाने और माफी मांगने की बात की जा रही थी। ऐसे में विवाद बढ़ता देख रैपर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर माफी मांग ली है।
इसके साथ ही उन्होंने गाने के बोल बदलने का फैसला किया है।
मामला
क्यों हो रहा विरोध?
बादशाह का गाना 'सनक' कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ, जिसमें उन्होंने भोलेनाथ के नाम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
इस गाने के खिलाफ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के साथ ही श्रद्धालुओं ने भी आपत्ति जताई और उन्हें इसमें बदलाव करने के लिए कहा था।
रैपर से इस संबंध में माफी मांगने के साथ गाने को डिलीट करने नहीं करने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही गई थी।
बयान
जानबूझकर ठेस पहुंचाने का नहीं था मकसद- बादशाह
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी है कि वह गलती से किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे।
उन्होंने लिखा, 'मेरी जानकारी में आया है कि मेरे हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी कलात्मक और संगीत रचनाएं बहुत ही ईमानदारी और जुनून के साथ आपके बीच लाता हूं।'
बयान
गाने में होगा बदलाव- बादशाह
गाने को लेकर हो रहे विवाद को बढ़ता देख बादशाह ने अब 'सनक' के कुछ हिस्सों को बदलने का फैसला लिया है।
इसके जानकारी देते हुए रैपर ने लिखा, 'हाल ही में हुई इस घटना के बाद मैंने अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदलने का कदम उठाया है।'
उन्होंने लिखा, 'अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने के वर्जन को नए वर्जन से बदला जाएगा ताकि किसी और की भावनाएं इससे आहत न हो। '
बयान
रैपर ने सभी से मांगा कुछ समय
इसके बाद बादशाह ने लोगों से गाने में बदलाव होने तक के लिए कुछ समय की मांग की।
उन्होंने लिखा, 'इस परिवर्तन को करने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन कुछ समय बाद नया वर्जन सभी को दिखने लगेगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने अनजाने में चोट पहुंचाई है। मेरे प्रशंसक मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं इसलिए मैं उन्हें हमेशा तवज्जो देता हूं।'