Page Loader
क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी रणवीर की '83', यह फिल्म दे सकती है दस्तक

क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी रणवीर की '83', यह फिल्म दे सकती है दस्तक

Nov 05, 2020
06:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की मोस्ट अवेडेट फिल्म '83' काफी समय से टल रही है। कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने इसे इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन अब फिर फिल्म की रिलीज टल गई है। हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार ने कहा है कि उनकी यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, यशराज फिल्म्स अब 'बंटी और बबली 2' रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

योजना

आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं रिलीज की योजना

रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका वाली 'बंटी और बबली 2' में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि इसकी रिलीज के लिए त्योहारों से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता। रिपोर्ट हैं कि YRF अपनी इस फिल्म को दिसंबर में ही रिलीज करने का विचार कर रहा है। अब आदित्य चोपड़ा, रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपने रिलीज कैलेंडर पर चर्चा कर रहे हैं।

रिलीज

दिवाली के बजाए क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है 'बंटी और बबली 2'

रिपोर्ट्स के अनुसार YRF पहले इसी साल दिवाली के मौके पर 'बंटी और बबली 2' रिलीज करने का विचार कर रहा था। हालांकि, अब '83' की रिलीज टलने के कारण आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि क्रिसमस पर और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हालांकि, मेकर्स इस महीने के अंत तक फिल्म की रिलीज पर अपना अंतिम फैसला ले सकते हैं।

जानकारी

जनवरी से मार्च के बीच मिल सकती है '83' को रिलीज

अगर '83' और 'सूर्यवंशी' के मेकर्स अपनी इन फिल्मों को अब अगले साल जनवरी से मार्च तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ये दोनों ही बड़ी फिल्में हैं ऐसे में मेकर्स इन्हें देश-विदेशों में बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

क्रिकेट फिल्म

1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है '83'

गौरतलब है कि '83' साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। फिल्म में रणवीर को कपिल देव की भूमिका में देखा जाने वाला है, जबकि फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में इंडस्ट्री के कई मशहूर कलाकार नजर आने वाले है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पहले इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टालना पड़ा।