रणवीर सिंह के हाथ से निकल गईं ये 5 बड़ी फिल्में, जानिए क्यों नहीं बनी बात
क्या है खबर?
रणवीर सिंह उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने बाहरी होते हुए भी बॉलीवुड में अपने दम पर अपनी धाक जमाई है। पहली ही फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।
पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए। उनकी आगामी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, पिछले कुछ समय में कई फिल्में उनके हाथ से निकली हैं।
एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
#1
'राक्षस'
रणवीर पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्म 'राक्षस' को लेकर खबरों में थे। इस फिल्म को 'हनुमान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा निर्देशित करने वाले हैं।
रणवीर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन फिर खबर आई कि वह इससे अलग हो गए हैं। कहा जा रहा था कि निर्देशक के साथ उनके रचनात्मक मतभेद हो गए हैं।
हालांकि, फिर रणवीर और प्रशांत दोनों ने ही एक-दूसरे की तारीफ की और भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई।
#2
'बैजू बावरा'
'पद्मावत', 'रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद रणवीर फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले थे। उन्हें भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' के लिए कास्ट किया गया था।
रणवीर फिल्म से जुड़कर बेहद उत्साहित थे, लेकिन फिर खबर आई कि भंसाली का फिलहाल पूरा ध्यान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर है।
'बैजू बावरा' का काम उन्होंने रोक दिया है। लिहाजा यह फिल्म भी रणवीर के हाथ से निकल गई।
#3
'शक्तिमान'
इस फिल्म से कई बार रणवीर का नाम जुड़ चुका है। पिछले दिनों इसे लेकर सुगबुगाहट तब तेज हुई, जब रणवीर निर्माता मुकेश खन्ना के दफ्तर उनसे मुलाकात करने पहुंचे।
मुकेश ने भी कहा था कि रणवीर उनसे मिलने आए थे। उन्होंने अभिनेता की तारीफ की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 'शक्तिमान' के किरदार में रणवीर नजर आएंगे, लेकिन बाद में मुकेश ने कहा कि उन्हाेंने यह नहीं बोला कि रणवीर, शक्तिमान की भूमिका निभाएंगे।
#4
'तख्त'
करण जौहर ने 2019 में अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया था, लेकिन अभी तक इसकी कास्टिंग से लेकर कहानी तक का कुछ अता-पता नहीं है।
फिल्म से करीना कपूर से लेकर रणवीर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर तक का नाम जुड़ चुका है।
रणवीर फिल्म में 'दारा शिखोह' का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म रुक गई। तब से अभी तक यह डिब्बा बंद ही है।
#5
'अन्नियन' रीमेक
रणवीर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक को लेकर एस शंकर से बातचीत कर रहे थे।
हालांकि, ओरिजिनल फिल्म के निर्माता रविचंद्रन ने शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि वह उनकी सहमति के बिना फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि फिल्म का कॉपीराइट उनके पास है और किसी अन्य व्यक्ति का इस पर अधिकार नहीं है, क्योंकि वो ही इस फिल्म के लेखक हैं।
इसके बाद से इस फिल्म का भी कोई अता-पता नहीं है।