Page Loader
वासु भगनानी की अगली फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह

वासु भगनानी की अगली फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह

Mar 22, 2021
05:43 pm

क्या है खबर?

रणवीर सिंह इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब खबर आ रही है कि वह निर्माता वाशु भगनानी की अगली फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' में नजर आ सकते हैं। हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के साथ ही चर्चा शुरू हो गई थी कि इसमें कर्ण की भूमिका के लिए किस अभिनेता को अप्रोच किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस भूमिका के लिए रणवीर से संपर्क किया गया है।

रिपोर्ट

कर्ण के दृष्टिकोण से महाभारत को बड़े पर्दे पर फिल्माया जाएगा

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए मेकर्स ने रणवीर को अप्रोच किया है। इस फिल्म का निर्देशन आरएस विमल करने वाले हैं। फिल्म में कर्ण के दृष्टिकोण से महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। यह एक बहुभाषी फिल्म होगी जिसकी घोषणा पिछले महीने एक मिनट के टीजर वीडियो के साथ की गई थी। जारी किए गए टीजर में युद्ध की झलकियां देखने को मिली थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए टीजर की झलकियां

जानकारी

पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोजेक्ट में किया बदलाव

पीपिंगमून को सूत्र ने बताया, "पूजा एंटरटेनमेंट ने इस प्रोजेक्ट को एक नए वर्जन में घोषित किया है। पहले की तुलना में इस प्रोजेक्ट को अलग कास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म को अच्छे विजुअल इफेक्ट्स के साथ एक बड़े पैमाने पर बनाने की कल्पना की गई है।" सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म को ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो कर्ण को स्क्रीन पर जीवंत कर सके।

सूचना

रणवीर और मेकर्स के बीच शुरुआती स्टेज में है बातचीत

सू्त्र के मुताबिक, निर्माताओं का मानना है कि रणवीर इस फिल्म में कर्ण की भूमिका के लिए फिट हैं। इस भूमिका को निभाने के लिए रणवीर को अप्रोच किया गया है। खबरों की मानें तो रणवीर ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि अभी तक रणवीर और मेकर्स के बीच बातचीत फाइनल नहीं हुई है। फिलहाल रणवीर और मेकर्स के बीच बातचीत बेहद शुरुआती स्टेज पर है।

जानकारी

300 करोड़ रुपये की बजट में बनेगी फिल्म

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 300 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर पिछले पांच साल से काम चल रहा है। फिल्म को पहले विमल ने 2016 में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मलयालम और तेलुगु में बनाने का विचार बनाया था, लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण प्रोजेक्ट रुक गया। इसके बाद 2018 में पैन इंडिया प्रोजेक्ट के रूप में इस फिल्म की घोषणा की गई थी।

जानकारी

अगले साल शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

पहले फिल्म में चियान विक्रम कर्ण की भूमिका निभाने वाले थे। 2019 में कुछ दिनों की शूटिंग के बाद इसे बंद कर दिया गया। अब अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म हिन्दी, कन्नड, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणवीर

अभिनेता रणवीर सिंह इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। काफी समय से रणवीर कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक छोटी भूमिका मे दीपिका भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को लेकर भी चर्चाओं में हैं। इसके अलावा वह 'जायेशभाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं।