Page Loader
हनीमून पर निकले दीपवीर, एयरपोर्ट पर मैचिंग कपड़ो में हुए स्पॉट, देखें फोटो

हनीमून पर निकले दीपवीर, एयरपोर्ट पर मैचिंग कपड़ो में हुए स्पॉट, देखें फोटो

Dec 31, 2018
04:37 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को सात बंधन में बंध गए थे। इस शादी में दीपिका-रणवीर के करीबी दोस्त व परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल ने बेंगलुरु और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। इसके बाद रणवीर अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन्स में बिजी हो गए थे। अब ये जोड़ा अपने हनीमून के लिए निकल गया है।

दीपिका

दोनों ने पहने थे एक ही रंग के कपड़े

हाल ही में रणवीर और दीपिका एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों ने एक ही रंग के कपड़े पहने हुए थे। जहाँ रणवीर ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट्स और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक ग्लासेज़ लगाए थे, वहीं दीपिका भी ब्लैक हाई नेक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक ग्लासेज़ में थीं। दोनों हाथों में हाथ डाले नज़र आए थे। हालांकि शादी की ही तरह दीपवीर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन को भी सीक्रेट रखा है।

शादी

शादी के चार साल पहले दीपवीर ने कर ली थी सगाई

बता दें कि दीपिका ने कुछ दिन पहले ही अपनी सगाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और रणवीर ने शादी के चार साल पहले ही सगाई कर ली थी। बता दें कपल के लिए ये हनीमून कई मायनों में खास होने वाला है। एक ओर नए साल का आगाज हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पांच जनवरी को दीपिका का जन्मदिन भी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दीपिका-रणवीर

रणवीर

'छपाक' में दीपिका विक्रांत के साथ आएंगी नज़र

प्रोफेशनल जिंदगी की बात करें तो रणवीर की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' है। इसमें रणवीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन ज़ोया अख्तर कर रहीं हैं। 'गली बॉय' 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी। वहीं दीपिका 'छपाक' में नज़र आएंगी। इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी होंगे। फिल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट करेंगी। फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई सूची में 2018 में कमाई के मामले में दीपिका चौथे स्थान पर रहीं।