Page Loader
आखिर रणवीर सिंह ने पूरी की सारा की ख्वाहिश, कराया कार्तिक आर्यन से मिलन, देखें वीडियो

आखिर रणवीर सिंह ने पूरी की सारा की ख्वाहिश, कराया कार्तिक आर्यन से मिलन, देखें वीडियो

Dec 20, 2018
12:33 pm

क्या है खबर?

लोकमत ने बुधवार को 'लोकमत मोस्ट स्टाईलिश अवार्ड्स' का आयोजन किया। इस दौरान हिंदी और मराठी सिनेमा के सबसे स्टाईलिश सितारों को अवार्ड दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में जाह्नवी, राजकुमार राव, रणवीर सिंह, सारा अली खान, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर सहित कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऐसे में अवॉर्ड्स समारोह के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन से कुछ बात करते नज़र आ रहे हैं।

सारा अली खान

कार्तिक को डेट करने की जताई थी इच्छा

गौरतलब है कि 'कॉफी विद करण' में सारा अपने पिता सैफ के साथ पहुंची थीं। सारा ने इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहतीं हैं। कार्तिक से जब एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब बाद में 'कॉफी विद करण' के एपिसोड की सारा वाली क्लिप दिखाई गई तो कार्तिक ने कहा कि मैं इंतज़ार कर रहा हूं।

रणवीर

रणवीर ने कैमरे की तरफ़ देखकर हाथ से बनाया दिल का साइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'लोकमत मोस्ट स्टाईलिश अवार्ड्स' में रणवीर, कार्तिक से मिले। उन्होंने कार्तिक से कुछ कहा और फिर हाथ पकड़कर सारा के पास ले गए। सारा और कार्तिक को रणवीर ने मिलाया और कहा कि 'फाइनली यू गाइज़ हैव मेट (अंत में आप लोग मिल ही गए)' और इसके बाद उन्होंने कैमरे की तरफ देखकर अपने हाथों से दिल का साइन बनाया। यह देख कार्तिक और सारा शर्मा गए।

कैटरीना कैफ

इन सितारों को मिले अवार्ड्स

लोकमत ने रणवीर को साल के सबसे स्टाइलिश अभिनेता तो कैटरीना कैफ को सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री के तौर पर नवाज़ा। सबसे स्टाइलिश उभरती हुई सितारा का अवार्ड भूमि पेडनेकर को मिला। कार्तिक सबसे स्टाइलिश यूथ आईकॉन बने तो वहीं तापसी पन्नू सबसे स्टाईलिश यूथ आईकॉन फीमेल बनीं। स्टाईलिश नई कलाकार जाह्नवी बनीं। आनंद एल राय को लोकमत ने सबसे स्टाईलिश डायरेक्टर का अवार्ड दिया। सबसे स्टाइलिश सिंगर के अवार्ड से सोनू निगम को नवाज़ा गया।

सारा

'सिंबा' में रणवीर के साथ नज़र आएंगी सारा

बता दें कि सारा ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया है, जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आईं थीं। इसी महीने सारा की फिल्म 'सिंबा' भी रिलीज़ होगी, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। सारा फिल्म मेंं ग्लैमरस लुक में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। रणवीर इससे पहले 'पद्मावत' में खिजली के किरदार में नज़र आए थे। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर प्रशंसा हुई थी।