गर्लफ्रेंड को पेरेंट्स से मिलवाने जा रहे हैं रणदीप, क्या जल्द ही बजने वाली है शहनाई?
अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने फिल्मी करियर में 'सरबजीत' और 'हाइवे' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरादरों से दर्शकों के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। कम ही ऐसा होता है जब रणदीप अपनी नीजि जिंदगी को लेकर चर्चा में आते हैं। इस बार ऐसा ही कुछ हुआ है जब रणदीप अपनी लव लाइफ के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे, कुछ ही लोग जानते होंगे कि रणदीप पिछले लंबे समय से किसी को डेट भी कर रहे हैं।
गर्लफ्रेंड को माता-पिता से मिलवाने जा रहे हैं रणदीप
रणदीप अपने फिल्मी करियर में काफी नाम कमा चुके है। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलते हैं। ऐसे में अब शायद वह काम से कुछ दिन का ब्रेक लेकर घर बसाने के बारे में सोच रहे हैं। दरअसल, हाल ही में आई खबरों के मुताबिक रणदीप जल्द ही गर्लफ्रेंड लिन लैशराम को अपने माता-पिता से मिलवाने वाले हैं और इसके लिए उन्हें लिन को लेकर अपने घर हरियाणा जाना होगा।
जल्द ही लिन के रिश्ते पर मोहर लगा सकते हैं रणदीप
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार रणदीप और लिन की मुलाकात 2016 में हुई थी। जल्द ही दोनों की साधाराण सी दोस्ती प्यार में बदल गई। रणदीप, लिन की मुलाकात अपनी बहन अंजली हुड्डा से भी करवा चुके हैं। खबरों की माने तो रणदीप, लिन को अपने माता-पिता को लिन से मिलवाने के बाद हो सकता है कि अपने इस रिश्ते का ऐलान भी मीडिया के सामने कर दें।
जानिए कौन हैं लिन
रणदीप हुड्डा के साथ रिश्ते में आने के बाद अब हर कोई जानना चाहता हैं कि लिन आखिर हैं कौन। बता दें कि लिन एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्हें 2014 में आई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मेरी कॉम' में, शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' और कंगना रनौत की 'रंगून' में देखा जा चुका है। इसके अलावा लिन दिग्गन अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की थिएटर कंपनी का भी हिस्सा रही हैं।
लिन का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं रणदीप हुड्डा
रणदीप जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रख रहे हैं। वह हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेमस्वर्थ के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'Extraction' में काम कर रहे हैं।