'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के दौरान मर सकते थे रणदीप, वजन कम करने पर बोले अभिनेता
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रणदीप हुड्डा 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' लेकर आए थे। स्वंतत्रता सैनानी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म में दर्शकों को रणदीप का अभिनय तो खूब पसंद आया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म सिनेमाघरों से हट गई है, लेकिन इसके लिए रणदीप द्वारा किए गए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा आज भी हो रही है। रणदीप ने खुलासा किया कि वह वजन घटाने के दौरान मर भी सकते थे।
सही समय पर शूटिंग ना होने से हुई दिक्कत
मिड-डे के साथ बातचीत में, रणदीप ने 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में अपनी भूमिका के लिए की गई मेहनत के बारे में बात की। इसमें अभिनेता को 32 किलो वजन कम करना पड़ा था और 18 महीने तक अपने वजन को कायम भी रखना पड़ा। इसकी शूटिंग निर्धारित समयसीमा के अनुसार नहीं हुई, जिसके कारण रणदीप पर भारी भावनात्मक और शारीरिक प्रभाव पड़ा था। अभिनेता ने अपने इस अनुभव की तुलना 2016 की फिल्म 'सरबजीत' के लिए वजन घटाने से की।
बहुत कमजोर हो गए थे रणदीप
रणदीप ने बताया कि शुरुआत में जब निर्माताओं द्वारा फिल्म बंद करने दी गई थी, तब रणदीप काफी मुश्किलों से गुजरे थे। उन्होंने कहा, "मेरी पिंडली मेरी जांघ के समकोण पर मुड़ी हुई थी, जिससे मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना कमजोर हो चुका हूं।" फिल्म के दोबारा शुरू होने पर रणदीप को एक बार फिर तेजी से वजन कम करना पड़ा था, जिसमें अभिनेता को प्रतिदिन एक किलो वजन घटाने का लक्ष्य दिया गया था।
रणदीप को 2 बार करना पड़ा वजन कम
अभिनेता ने खुलासा किया कि यह समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि कड़े प्रयासों के कारण वह बेहोश हो जाते थे। उन्होंने कहा, "यह बहुत कठिन था। मैं अक्सर कमजोर महसूस करता और बेहोश हो जाता था। एक अभिनेता के लिए इससे गुजरना भयानक बात है। लेकिन, मेरा मानना है कि भूमिका निभाने के लिए कुछ ऐसा हर अभिनेता को करना चाहिए। व्यवस्था की कमी के कारण मुझे परेशानी उठानी पड़ी और 2 बार वजन कम करना पड़ा।"
टीम से अभिनेता ने कि किस बात की गुजारिश
पहले अभिनेता का वजन 92 किलो था, लेकिन उन्हें 60 किलो तक कम करना पड़ा। इसके अलावा, फिल्म के लिए अभिनेता और निर्देशक की दोहरी भूमिका निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, "यह न केवल मेरे लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए धैर्य की परीक्षा थी। मैं इस बात को लेकर चिंतित था कि मेरा वजन बहुत लंबे समय से कम था। एक समय पर, मैं लोगों से विनती कर रहा था ताकि मैं वापस खा सकूं।"
दोबारा इस तरह का किरदार निभाएंगे रणदीप?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस तरह का चुनौतिपूर्ण किरदार दोबारा निभाना चाहेंगे तो वह बोले, "वह तब करेंगे जब वह समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम कर पाएंगे, जो प्रोजेक्ट और मेरे स्वास्थ्य के बारे में विचारशील रहें। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि मैं आसान भूमिकाओं पर काम करूंगा।" रणदीप ने आगे कहा, "मैं बहुत बुरी स्थिति में था और मर सकता था। अगर मैं ऐसा कुछ करूंगा तो मैं लोगों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करूंगा।"
फिल्म ने की महज इतनी कमाई
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की कहानी सावरकर के जीवन पर आधारित है, जो उनके बचपन से लेकर जीवन के अंतिम चरण तक की यात्रा तय करती है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने कुल 21.6 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 22 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में लोगों को रणदीप द्वारा सावरकर का चित्रण खूब पसंद आया था।