Page Loader
आज के समय में थिएटर में नहीं चल पातीं 'बर्फी' और 'तमाशा'- रणबीर कपूर
OTT की बढ़ती पकड़ पर बोले रणबीर कपूर

आज के समय में थिएटर में नहीं चल पातीं 'बर्फी' और 'तमाशा'- रणबीर कपूर

Jul 12, 2022
11:48 am

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह एक ऐक्शन थ्रिलर पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। रणबीर पिछली बार 2018 में 'संजू' में नजर आए थे। इन चार सालों में OTT प्लेटफॉर्म्स की पकड़ मजबूत हुई है। एक कार्यक्रम में रणबीर ने OTT पर बात करते हुए अपनी कुछ फिल्मों के बारे में कहा कि आज के समय में ये सिनेमाघरों में नहीं चल पातीं।

बयान

हर फिल्म पर नहीं होना चाहिए बॉक्स ऑफिस का दबाव- रणबीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने कहा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फिल्म की सफलता का अनुमान लगता है। हालांकि, कुछ फिल्में खास स्वभाव की होती हैं और उन पर बॉक्स ऑफिस का दबाव नहीं होना चाहिए। रणबीर ने कहा कि अगर 'बर्फी' और 'तमाशा' जैसी फिल्में आज के समय में रिलीज होतीं तो लोग इन्हें थिएटर की बजाय घर पर आराम से देखना पसंद करते। यह फिल्म थिएटर में नहीं चल पाती।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

2012 में आई रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बर्फी' को भारत की ओर से ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था। वहीं, इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 'तमाशा' 2015 में आई थी। रणबीर-दीपिका की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

OTT

दर्शकों के गुलाम हैं निर्माता

रणबीर ने आगे कहा, "मुझे लगता है यह अच्छा है कि अब दर्शकों के पास एक और प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। यह उनका चुनाव है। निर्माता के रूप में हम दर्शकों के गुलाम हैं। अब वे तय करेंगे कि वे फिल्म कहां देखना चाहते हैं। आपका काम हैं उन्हें अच्छा कंटेंट देना।" रणबीर ने कहा कि कुछ साल पहले कहा जा रहा था कि OTT के आने से सिनेमा खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है।

शमशेरा

'शमशेरा' का है दर्शकों को इंतजार

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'शमशेरा' 1871 पर आधारित है। ऐक्शन और VFX से भरी इस फिल्म में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। रणबीर और संजय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म की कहानी लेखक नीलेश मिसरा और खिला बिष्ट ने लिखी है, वहीं फिल्म के संवाद पीयूष मिश्रा ने लिखे हैं। ट्रेलर रिलीज के मौके पर रणबीर ने कहा था कि यह फिल्म सारे देश के दर्शकों को जोड़ेगी।

आगामी फिल्में

'शमशेरा' के बाद इन फिल्मों में दिखाई देंगे रणबीर

'शमशेरा' के अलावा रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर दर्शक इसकी एक दमदार फिल्म होने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन, नारार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह कहानी तीन भागों में पर्दे पर आएगी। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर अनिल कपूर के साथ अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'ऐनिमल' में दिखेंगे।