Page Loader
'एनिमल' में गैंगस्टर के किरदार पर बोले रणबीर कपूर- मुझसे कोई ऐसी उम्मीद नहीं करता
अब गैंगस्टर बनेंगे रणबीर कपूर

'एनिमल' में गैंगस्टर के किरदार पर बोले रणबीर कपूर- मुझसे कोई ऐसी उम्मीद नहीं करता

Jul 26, 2022
11:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों चर्चा में है। इसके अलावा वह अनिल कपूर के साथ 'एनिमल' कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। अपने करियर में रणबीर पहली बार ग्रे कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं। यह एक ऐसा किरदार है जो रणबीर के प्रशंसकों को हैरान कर सकता है। अब रणबीर ने इस किरदार के साथ अपना अनुभव साझा किया है।

बयान

मैं स्क्रिप्ट देखकर चौंक गया था- रणबीर

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार 'एनिमल' में रणबीर गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका निभाएंगे। पहली बार नकारात्मक किरदार निभाने पर रणबीर ने कहा कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट देखा तो वह भी चौंक गए थे। रणबीर ने कहा, "यह मेरे लिए अवसर है। कोई मुझसे ऐसे किरदार की उम्मीद नहीं करता। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म में मुझे देखने को लिए तैयार हों।"

तैयारी

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए लिया था ब्रेक

रणबीर ने इस करिदार के लिए काफी तैयारी की है। गैंगस्टर के किरदार के लिए उनके शारीरिक बदलाव की जरूरत थी। इसके लिए अप्रैल में उन्होंने 'एनिमल' से ब्रेक लिया था ताकि वह अपने फिटनेस पर ध्यान दे सकें। अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। रणबीर ने यह भी कहा इस फिल्म में वापस आने के लिए वह काफी डरे हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की जा रही है।

स्टारकास्ट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म अपने स्टारकास्ट की वजह से भी चर्चा में है। फिल्म में 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना रणबीर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। पहले यह भूमिका परिणीति चोपड़ा करने वाली थीं। इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्म में सौरभ शुक्ला और शरत सक्सेना जैसे चेहरों के होने की भी चर्चा है। फिल्म को टी-सीरीज दो अन्य प्रोडक्शन कंपनियों के साथ प्रोड्यूस कर रही है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे फिल्म के कलाकार

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई है। आने वाले समय में वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके बाद 'एनिमल' अगले साल रिलीज की जाएगी। अनिल कपूर, अजय देवगन के साथ फिल्म 'साढ़े साती' में दिखाई देंगे। वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी हैं। वहीं रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' में काम कर रही हैं। वह अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय' में भी दिखेंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को फीमेल लीड के लिए चुना गया था। हालांकि, इसी दौरान परिणीति को इम्तियाज अली की फिल्म ऑफर हुई। परिणीति हमेशा से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने एनिमल छोड़ दी।