
रणबीर कपूर बोले- मैं आज तक संजय लीला भंसाली जितने मेहनती इंसान से नहीं मिला
क्या है खबर?
अभिनेता रणबीर कपूर को पिछली बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था और इसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई रथी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
एक ओर जहां रणबीर फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं 'लव एंड वॉर' भी उनकी आने वाली बहुचर्चित फिलमों में शुमार है।
इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।
हाल ही में रणबीर ने भंसाली और अपनी इस फिल्म के बारे में बात की।
तारीफ
'लव एंड वॉर' हर एक्टर का सपना- रणबीर
रणबीर ने कहा, "लव एंड वॉर एक ऐसी फिल्म है, जिसका हिस्सा बनना हर एक एक्टर का सपना होता है। मास्टर भंसाली के साथ काम करना एक शानदार अनुभव है। मैंने उनके साथ 17 साल पहले काम किया था। उनके साथ दोबारा काम करने पर बस यही कहूंगा कि मैं अब तक ऐसे किसी इंसान से नहीं मिला हूं जो इतनी मेहनत करता हो और जो किरदारों, भावनाओं, संगीत और भारतीय संस्कृति को लेकर भंसाली जितनी समझ रखता हो।"
अनुभव
रणबीर ने भंसाली के साथ काम करने के अनुभव को बताया 'संतोषजनक'
रणबीर आगे कहते हैं, "भंसाली संग काम करना मुश्किल हो सकता है, लंबा हो सकता है, थकाऊ हो सकता है, लेकिन उनके साथ काम करने का अपना अलग ही मजा है। मैं मानता हूं कि उनके साथ सेट पर काम करना वाकई आसान नहीं है, क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर भंसाली के साथ काम करना बहुत संतोषजनक है। एक कलाकार की कला को कैसे उभारना है, ये भंसाली बखूबी जानते हैं।"
आदर्श
भंसाली हैं रणबीर के गॉडफादर
इससे पहले रणबीर ने कहा था, "मैंने भंसाली के साथ 'सांवरिया' में काम किया था और अब मैं फिर उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। वह मेरे गॉडफादर हैं। फिल्मों के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, एक्टिंग के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, वो सब मैंने उनसे सीखा है। भंसाली सिर्फ अपनी फिल्मों और किरदार के बारे में बात करना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि आप कुछ अलग बनाएं, कुछ अलग करें।"
स्टारकास्ट
'लव एंड वॉर' में पहली बार दिखेगी कलाकारों की ये तिकड़ी
'लव एंड वॉर' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे। कलाकारों की ये तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है।
पिछले दिनों खबर आई थी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं, वहीं दीपिका पादुकोण इसमें मेहमान भूमिका निभाने वाली हैं।
यह फिल्म ईद के मौके पर 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।