शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर संग फिल्म करने जा रहीं दीपिका! जानिए रिलीज़ डेट
क्या है खबर?
पिछले साल दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के शादी के बंधन में बंध गईं।
रणवीर-दीपिका एक साथ काफी ज़्यादा खुश है, लेकिन एक समय था जब दीपिका और रणबीर कपूर साथ थे।
दीपिका और रणबीर आज भले ही अपनी-अपनी ज़िंदगी में खुश हों, लेकिन फैन्स को उनकी ये जोड़ी बहुत पसंद है।
अब खबर है कि एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म
लव रंजन करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और रणबीर एक साथ फिल्म में नज़र आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने इसके लिए हामी भी भर दी है।
फिल्म को लव रंजन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का टाइटल अभी पाइनल नहीं किया गया है।
फिल्म में रणबीर-दीपिका के अलावा अजय देवगन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
इस फिल्म के मेकर्स पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी।
प्रोजेक्ट्स
इसी साल के अंत में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
कहा जा रहा है कि स्टार्स अभी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने प्रोजेक्ट्स को खत्म कर सभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
दीपिका की 'छपाक' फ्लोर पर जा चुकी है वहीं अजय, पीरियड ड्रामा 'तानाजी' की शूटिंग कर रहे हैं।
रणबीर की बात करें तो वह 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमसेरा' में बिजी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इसी साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी। तब तक हर कोई अपने-अपने कमिटमेंट्स को खत्म कर चुका होगा।
जानकारी
अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी फिल्म
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हैं, लेकिन मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी थी कि रणबीर और अजय अभिनीत फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का ट्वीट
#Xclusiv... Mark the date: Luv Ranjan locks Christmas 2020 [25 Dec 2020] as the release date for Ajay Devgn - Ranbir Kapoor starrer... Filming starts mid-2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2018
दीपिका-रणबीर
आखिरी बार 'तमाशा' में साथ आए थे नज़र
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो दीपिका-रणबीर की साथ में यह चौथी फिल्म होगी।
इसके पहले दोनों 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' और इम्तियाज अली की 'तमाशा' में साथ दिखाई दे चुके हैं।
दोनों आखिरी बार साल 2015 में 'तमाशा' में साथ दिखे थे। इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नज़र नहीं आए।
हाल ही में दोनों एशियन पेंट्स के एक एड में साथ नज़र आए थे।