
न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते नजर आए रणबीर और आलिया, तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं।
हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने ही कभी खुलकर बात नहीं की है।
रणबीर-आलिया एक साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। फैन्स इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।
आलिया, इस समय रणबीर और उनके परिवार के साथ न्यूयॉर्क में समय बिता रही हैं।
न्यूयॉर्क की सड़कों पर आलिया-रणबीर घूमते नजर आए।
सोशल मीडिया
न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते स्पॉट हुए आलिया-रणबीर
आलिया और रणबीर परिवार के बीच से अपने लिए समय निकालकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमने निकल पड़े।
इस दौरान आलिया-रणबीर ने फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
एक तस्वीर में आलिया और रणबीर न्यूयॉर्क की बारिश का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में रणबीर हर्ट का साइन बनाकर फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं।
आलिया और रणबीर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते आलिया और रणबीर
अन्य सेलेब्रिटी
अभिषेक, ऐश्वर्या भी ऋषि से मिलने पहुंचे न्यूयॉर्क
इससे पहले आलिया और रणबीर की न्यूयॉर्क से कई और तस्वीरें सामने आईं थीं।
इसमें ऋषि कपूर के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, आलिया, रणबीर, नीतू कपूर, आराध्या बच्चन और रिदिमा साहनी कपूर नजर आ रहीं थीं।
दरअसल, अमेरिका में ऋषि, लंबे समय से कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और इसी साल अगस्त में इंडिया वापस आने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
कपूर और बच्चन परिवार एक साथ
[More Pictures] Famjam in New York ❤ #RanbirKapoor pic.twitter.com/Xowp9RVLzF
— RanbirKapoorUniverse (@RanbirKUniverse) June 24, 2019
बॉन्डिंग
रणबीर के परिवार के साथ आलिया ने मनाया था नया साल
यह पहला मौका नहीं है जब आलिया, ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क पहुंची।
इसके पहले आलिया ने नया साल भी रणबीर के परिवार के साथ सेलीब्रेट किया था।
रणबीर की मां नीतू ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं।
आलिया की रणबीर की बहन रिद्धिमा से भी अच्छी बॉन्डिंग है। रिद्धिमा, आलिया को डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर चुकी हैं।
आलिया-रणबीर, सोनम के रिसेप्शन में साथ पहुंचे थे, जिसके बाद अफेयर दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हुई थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणबीर के परिवार के साथ आलिया
फिल्म
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं।
फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म पहले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होनी थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया।
अब 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज़ होगी।
इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।