लव रंजन की फिल्म में साथ दिखेंगे दीपिका-रणबीर, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
लंबे समय से खबरें हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर, लव रंजन की अगली फिल्म में साथ दिखने वाले हैं।
बीच में ये भी रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि दीपिका, लव रंजन के साथ नहीं काम करेंगी।
हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका लव की फिल्म में रणबीर के साथ काम कर रही हैं।
दोनों की शूटिंग डेट्स फाइनल कर ली गई हैं और शूटिंग जल्द ही शुरू भी होने वाली है।
रिपोर्ट
फरवरी से शूटिंग शुरू करेंगे दीपिका-रणबीर
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने फिल्म के लिए फरवरी की डेट्स दे दी हैं। दीपिका के साथ जल्द ही रणबीर शूटिंग शुरू करेेंगे।
कहा जा रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दीपिका, इस समय 'छपाक' और '83' में बिजी हैं, जबकि रणबीर, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं।
ऐसे में दोनों सितारें अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से फ्री होने के बाद साथ शूटिंग शुरू करेंगे।
पुराना बयान
#MeToo के आरोपी के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं दीपिका
वहीं, #MeToo के किसी भी आरोपी के साथ काम करने को लेकर हाल ही में दीपिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा था वह ऐसे किसी इंसान के साथ काम नहीं करेंगी जिस पर आरोप लगा हो।
ऐसे में माना जा रहा था कि शायद वह लव के साथ काम नहीं करेंगी।
लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने लव की फिल्म को साइन कर लिया है और वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।
जोड़ी
दीपिका और रणबीर की साथ में होगी चौथी फिल्म
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका और रणबीर की साथ में यह चौथी फिल्म होगी।
इसके पहले दोनों 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' और इम्तियाज अली की 'तमाशा' में साथ दिखाई दे चुके हैं।
दोनों आखिरी बार साल 2015 में 'तमाशा' में साथ दिखे थे। इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नज़र नहीं आए।
हाल ही में दोनों एशियन पेंट्स के एक एड में भी साथ नज़र आए थे।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों का हिस्सा हैं रणबीर-दीपिका
दीपिका और रणबीर के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'पद्मावत'अभिनेत्री शादी के बाद 'छपाक' में दिखाई देेंगी।
इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं।
इसके अलावा दीपिका, रणवीर सिंह के साथ '83' में भी दिखाई देंगी। इसमें वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं।
वहीं, रणबीर, आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। रणबीर, वाणी कपूर के साथ 'शमसेरा' में बी दिखाई देंगे।