राणा दग्गुबती ने की 'स्टार वॉर्स' की 'बाहुबली' से तुलना, कही ये बातें
ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' ने पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया है। फिल्म में अहम नजर आए सितारों ने एक अलग पहचान हासिल की है। वहीं इस फिल्म में मुख्य विलेन किरदार निभाने के बाद उन्हें दुनियाभर में भल्लालदेव के नाम से भी पहचाना जाने लगा। हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में राणा ने बताया कि वह अपने अब तक के करियर में कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं।
'स्टार वॉर्स' ने भी बदल दिया था सिनेमा का चेहरा
राणा ने बातचीत में कहा, "यह फिल्म 70 के दशक की 'स्टार वॉर्स' जैसी है। जो ऐतिहासिक फिल्म थी जिसने सिनेमा का चेहरा ही बदल दिया।" बता दें कि 'बाहुबली' ने भी दुनियाभर में ऐसा ही कमाल दिखाया है। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई। हालांकि, दर्शकों के मन में कई सवालों के साथ इस फिल्म का अंत किया गया। इसके बाद 2017 में दूसरा भाग रिलीज हुआ। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं।
'बाहुबली' का सेट सभी के लिए एक एक्टिंग स्कूल जैसा था
कई विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म 'बाहुबली' का हिस्सा बनने को लेकर राणा दग्गुबती ने कहा, "सेट पर किसी ने भी इस तरह का कुछ अपने करियर में इससे पहले कभी नहीं किया था। फिर चाहे वह कोई अभिनेता हो या फिर फिल्म का टेक्नीशियन। हमारे लिए यह एक एक्टिंग स्कूल में रहने जैसा था।" उन्होंने आगे कहा, "एक स्कूल और विजुअल इफेक्ट स्कूल सब एक साथ था। जिसमें एक महान शिक्षक एस एस राजामौली थे।"
इस तरह साउथ और बॉलीवुड में एक साथ काम कर पाते हैं राणा
राणा ने आगे कहा, "आज मैं विश्वास से कह सकता हूं कि फिल्मों की अच्छी समझ के साथ मैं एक बेहतर अभिनेता हूं।" हिन्दी और साउथ सिनेमा में एक्टिव रहने के सवाल पर उन्होंने कहा, "तेलुगू फिल्म बनने में 10 महीने से एक साल का वक्त लगता है। मुझे जल्दी एहसास हो गया कि मैं मुंबई के इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। इसके बाद मैंने फिल्मों की स्क्रिप्ट पर ध्यान देना शुरु किया।"
कम समय में ही बनाई खास पहचान
राणा दग्गुबती ने 2010 में तेलुगू फिल्म 'लीडर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2011 में फिल्म 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद से ही वह लगातार साउथ के अलावा हिन्दी सिनेमा में भी कई बार नजर आ चुके हैं। राणा को 'डिपार्टमेंट', 'द गाजी अटैक' और 'हाउसफुल 4' जैसी बड़ी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। वह हर बार पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं राणा
राणा दग्गुबती के फिल्मी करियर की बात करें तो वह पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज भी फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दी गई है। इसके अलावा उन्हें अजय देवगन की अगली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी देखा जाएगा।