
राणा दग्गुबाती ने अपनी टिप्पणी के लिए सोनम कपूर से मांगी माफी, बोले- मुझे गलत समझा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे राणा दग्गुबाती हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, राणा हैदराबाद में दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में पहुंचे थे।
यहां दुलकर के धैर्य की सराहना करते हुए उन्होंने सोनम कपूर पर तंज कस दिया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेता ने सोनम से मांफी मांगी और कहा कि उन्हें गलत समझा गया।
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
मामला
दुलकर से मिलने सेट पर पहुंचे थे राणा
दरअसल, राणा और नानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान राणा ने बताया कि वह एक्टिंग स्कूल के दिनों से दुलकर को जानते हैं।
एक बार वह दुलकर से मिलने के लिए उनकी हिंदी फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे, जिसकी शूटिंग उनके घर से पास हो रही थी।
यहां उन्होंने देखा कि दुलकर कोने में खड़े होकर एक स्पॉट बॉय से बात कर रहे थे, जो केरल से था।
बयान
अभिनेत्री की वजह से निर्माताओं को लगाई थी फटकार
राणा ने बताया कि सेट पर एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेत्री शूटिंग के बीच में अपने पति से फोन पर बात कर रही थी।
अगर यह जरूरी होता तो समझ में आता, लेकिन वे खरीदारी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दुलकर धैर्य रखे हुए थे, लेकिन वह अपनी लाइनें भूल गईं। फिर भी दुलकर शांत रहे और जितने कहे गए उतने टेक दिए।
इसके बाद राणा ने सबको इंतजार करने के लिए निर्माताओं को फटकार लगा दी थी।
बयान
शब्दों को गलत व्याख्या देने की कही बात
राणा ने बातचीत के दौरान फिल्म के नाम का जिक्र नहीं किया था, लेकिन दुलकर के साथ 'द जोया फैक्टर' में दिखी सोनम कपूर का नाम सामने आने लगा।
ऐसे में अब राणा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है कि उनके बयान की वजह से सोमन को गलत समझा जा रहा है।
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, लेकिन उनके शब्दों की गलत व्याख्या हो गई।
माफी
माफी मांग अटकलों पर लगाई रोक
इस दौरान राणा ने सोनम के साथ ही दुलकर से भी माफी मांगी और कहा कि वह दोनों का बहुत सम्मान करते हैं।
अभिनेता ने कहा, "दोस्तों के रूप में हम अक्सर ही हंसी-मजाक करते रहते हैं, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया।"
राणा का मानना है कि अब उनके इस स्पष्टीकरण से किसी भी तरह की अटकल और गलतफहमी की जगह नहीं रहेगी और बात खत्म हो जाएगी।
जानकारी
इस दिन आएगी 'किंग ऑफ कोठा'
'किंग ऑफ कोठा' अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें दुलकर के अलावा शबीर कल्लारक्कल, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रसन्ना अहम भूमिका निभा रहे हैं। 24 अगस्त को यह फिल्म मलयालम के साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने वाली है।