Page Loader
अजय देवगन के साथ अब क्यों काम नहीं करते राम गोपाल वर्मा? खुद बताई वजह

अजय देवगन के साथ अब क्यों काम नहीं करते राम गोपाल वर्मा? खुद बताई वजह

Mar 23, 2021
01:05 pm

क्या है खबर?

निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी दो टूक बयानबाजी को लेकर मशहूर हैं। अपने बड़बोलेपन के चलते वह विवादों में भी घिर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ यूं तो पहले कई फिल्मों में काम किया लेकिन लंबे समय से उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में अजय को कास्ट नहीं किया है। जब हाल ही में राम गोपाल से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। आइए जानते हैं राम गोपाल ने क्या कहा।

जवाब

रोल की विश्वसनीयता के मुताबिक एक्टर का चयन करते हैं वर्मा

बॉलीवुड लाइफ ने फिल्म 'डी कंपनी' में अजय को साइन ना करने पर सवाल उठाया तो राम गोपाल ने कहा, "जब कास्टिंग करते हैं तो कैरेक्टर की विश्वसनीयता को बनाए रखना सबसे जरूरी होता है। दाउद इब्राहिम एक ऐसा शख्स था, जो 25 साल की उम्र में अपने भाई से पीछे था। " उन्होंने कहा, "दाउद कभी सामने नहीं आया। धीरे-धीरे समय 'के साथ उसने खुद को आगे बढ़ाया। कास्टिंग के दौरान मैं इसी भावना को ध्यान में रखता हूं।

दो टूक

अब अजय ने बना ली है अपनी स्टार वाली छवि- राम गोपाल

राम गोपाल वर्मा ने कहा, "अजय अब 25 साल के नहीं हैं। बतौर एक्टर वह इसे निभाने में पावरफुल हो सकते हैं, लेकिन वह इस फिल्म में बेवकूफ लगते। दर्शक उन्हें पहले शॉट में ही नकार देते। अजय ने पिछले कुछ सालों में अपनी यही छवि बनाई है। इसे ही स्टार कहते हैं।" उन्होंने कहा," मैंने जब 'कंपनी' बनाई थी, अजय एक बड़े स्टार नहीं थे लेकिन सिंघम और अन्य फिल्मों के बाद अब उनका कद बढ़ गया है।"

पुरानी फिल्में

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राम गोपाल वर्मा और अजय

राम गोपाल वर्मा ने 2002 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'कंपनी' बनाई थी। इसके बाद 2003 में उन्होंने अपनी हॉरर फिल्म 'भूत' में भी अजय को लिया और फिर 2007 में फिल्म 'आग' में दोनों ने साथ काम किया। पिछले 14 सालों से दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि बड़े स्टार्स को लेने पर काफी दर्शक मिल सकते हैं पर यह फिल्म के प्रति ईमानदारी नहीं होती।

वर्कफ्रंट

एक बार फिर गैंगस्टर्स की कहानी लेकर आ रहे हैं राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा फिल्म 'डी कंपनी' में एक बार फिर मुंबई के गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएंगे। उन्होंने 'कंपनी' जैसी अपनी कई फिल्मों में मुंबई में हुए गैंगवॉर की कहानी दिखाई है। फिल्म 'डी कंपनी' में एक नया कलाकार दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाते दिखेगा, जिसका नाम अक्षत कांत है। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी यह फिल्म सभी गैंगस्टर फिल्मों की मां है। इन दिनों वह तेलुगु फिल्म 'दिशा एनकाउंटर' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।