
दाऊद इब्राहिम की बायोपिक बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, ऐसी होगी कहानी
क्या है खबर?
हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'D कंपनी' का टीजर फैंस के साथ शेयर किया था। इस फिल्म में राम गोपाल मुंबई के डोंगरी इलाके में एक स्ट्रीट गैंग चलाने वाले दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड डॉन बनने की कहानी को पर्दे पर दिखाएंगे।
फिल्म 'D कंपनी' केवल दाऊद की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि इसमें दाऊद इब्राहिम को केंद्रीय भूमिका में रख कर मुंबई में पनपे अंडरवर्ल्ड की दुनिया की कहानी को दर्शाया जाएगा।
परिचय
कौन है दाऊद इब्राहिम?
1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की सूची में पहले नंबर पर है। दाऊद का जन्म 27 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था।उसका असली नाम शेख दाउद इब्राहिम कास्कर है।
उसके पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे। पढ़ाई के दौरान ही बुरी संगत में पड़े दाऊद ने चोरी, डकैती और तस्करी शुरू कर दी थी। फिलहाल दाऊद देश छोड़कर भाग गया है।
स्किप्ट
ऐसी होगी फिल्म ही कहानी
रामगोपाल वर्मा की 'D कंपनी' एक गैंगस्टर मूवी होगी। हालांकि, माफिया की कहानियों को कई बार फिल्मों में दिखाया गया है।
फिल्म 'D कंपनी' में अपने लीडर दाऊद इब्राहिम के नाम पर भारत में सबसे शक्तिशाली आपराधिक संगठन के निर्माण के लिए जिम्मेदार पात्रों और घटनाओं को वास्तविक रूप में पर्दे पर उतारा जाएगा।
फिल्म की कहानी में यह दिखाया जाएगा कि कैसे छोटा राजन के नेतृत्व में दाऊद इब्राहिम ने कई दशकों तक मुंबई शहर पर अपना नियंत्रण रखा।
टीजर
हाल ही में जारी किया गया फिल्म का टीजर
बीते शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का टीजर जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ''फिल्म 'D कंपनी' सिर्फ दाऊद इब्राहिम के बारे में नहीं है, बल्कि यह उन विभिन्न लोगों के बारे में है, जो इसकी छाया के नीचे रहे और मर गए थे। यह फिल्म स्पार्क द्वारा निर्मित की जाएगी।'
आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा गैंगस्टर पर आधारित फिल्मों की कहानियों में बहुत रुचि लेते हैं।
जानकारी
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया फिल्म का टीजर
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अगर आपको याद हो तो मैंने कहा था कि मैं अंडरवर्ल्ड की एक कहानी पर काम कर रहा हूं... यह मेरी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'D कंपनी' का टीजर है।'
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ट्विटर पोस्ट
T 3792 - ... the irrepressible Ram Gopal Varma @RGVzoomin
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 24, 2021
"Sarkar if u remember I told u I was working extensively on a story of the underworld ..Here is the trailer of my most ambitious project ever D COMPANY.. "https://t.co/Ur5PM2XaCc
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहे राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 12 'O' Clock हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। राम गोपाल काफी अरसे बाद कोई हॉरर फिल्म लेकर आए, जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा गया। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, आशीष विद्यार्थी, मकरंद देशपांडे, मानव कौल और अली अजसर जैसी मंझे हुए कलाकार शामिल थे।
इनकी फिल्म 'डेंजरस' 26 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक लेस्बियन लव स्टोरी है, जिसमें नैना गांगुली और अप्सरा रानी मुख्य भूमिका में हैं।