राम गोपाल वर्मा ने किया अपनी बायोपिक का ऐलान, तीन भागों में दिखाई जाएगी कहानी
मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड में 'सरकार', 'भूत', 'रन' और 'रक्त चरित्र' जैसी फिल्मों से अपनी एक खास पहचान हासिल की है। हालांकि, अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कई मुद्दों पर विवादित टिप्पिणयां करते रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने किसी विवादित बायन को लेकर नहीं, बल्कि अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में गए हैं।
ट्वीटर पर दी फिल्म की जानकारी
हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बायोपिक का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह इसे तीन हिस्सों में पेश करेंगे। उन्होंने इस फिल्म को 'रामू' नाम दिया है। बता दें कि उन्हें अक्सर लोग रामू ने ही पुकारते हैं। अपनी इस फिल्म का ऐलान करते हुए उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बोमाकू क्रिएशन प्रोडक्शन हाउस मेरे जीवन पर तीन भाग की बायोपिक फिल्म का निर्माण करने के लिए तैयार है। यह बहुत बहुत विवादास्पद होने वाली है।'
देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
राम गोपाल खुद लिखेंगे फिल्म की कहानी
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'इस फिल्म को बोमाकू मुरली प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी कहानी मैं लिख रहा हूं और दोसाई तेजा इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।' राम गोपाल वर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया कि हर भाग दो घंटे लंबा होगा। इसमें उनकी जिंदगी के विभिन्न काल और कई अहम हिस्सों को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
पहले और दूसरे भाग की कहानी
फिल्म के पहले भाग में राम गोपाल वर्मा की जिंदगी के उस वक्त को दिखाया जाएगा जब वह 20 साल के थे। इस दौरान उनके कॉलेज के दिन, पहला प्यार और कई लोगों से लड़ाई-झगडे़ की कहानी देखने को मिलेगी। जबकि दूसरे भाग को 'राम गोपाल वर्मा' नाम दिया गया है। इसमें मुंबई की लड़कियां, गैंगस्टर और अमिताभ बच्चन की कहानी को दिखाया जाएगा। इन दोनों भागों में उनके किरदार के लिए किसी दूसरे कलाकार को कास्ट किया जाएगा।
तीसरे भाग में खुद अभिनय करते दिखेंगे राम गोपाल
फिल्म के तीसरे भाग का नाम 'आरजीबी- द इंटेलिजेंट इडियट' रखा गया है। इसमें राम गोपाल वर्मा खुद अपनी ही भूमिका में नजर आएंगे। इस हिस्से में उनकी जिंदगी में आई नाकामयाबी, काम, समाज और विवादों को दिखाया जाएगा।
राम गोपाल की फिल्म पर अदालत ने लगाई थी रोक
गौरतलब है कि जहां एक ओर राम गोपाल ने अपनी बायोपिक का ऐलान कर दिया। वहीं, हाल ही में उनके निर्देशन में बन रही फिल्म मर्डर पर तेलंगाना अदालत ने रोक लगा दी है। उनकी यह फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी। दरअसल, वह 2018 में हुई बालास्वामी के बेटे की हत्या पर आधारित है। हालांकि, अदालत का कहना है कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं होती इस फिल्म का काम रोकना होगा।