Page Loader
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को तोहफे में मिली दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी डायमंड रिंग, जानिए कीमत

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को तोहफे में मिली दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी डायमंड रिंग, जानिए कीमत

Oct 09, 2019
08:10 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी', बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। भले ही यह फिल्म, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की 'वॉर' के साथ रिलीज़ हुई, लेकिन इसने अपनी पकड़ बनाने मे बखूबी कायमाबी हासिल की। 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की कामयाबी से पूरी टीम खुश है और ऐसे में प्रोड्यूसर राम चरण की पत्नी ने तमन्ना भाटिया को बड़ी डायमंड रिंग गिफ्ट की है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

तोहफा

उपासना ने तमन्ना को दी करोड़ों की रिंग

राम की पत्नी उपासना कोनिडेला ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में तमन्ना डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। उपासना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'सुपर तमन्ना के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की तरफ से गिफ्ट। बहुत मिस कर रही हूं, जल्दी मिलना।' इस पर तमन्ना ने रिप्लाई कर लिखा, 'इसके साथ कई यादें जुड़ी हुईं हैं। लंबे समय बाद आपसे मिलकर अच्छा लगा, आपसे जल्द मिलने की उम्मीद, आपको मिस कर रही हूं।'

ट्विटर पोस्ट

तमन्ना का उपासना के ट्वीट पर रिप्लाई

रिपोर्ट्स

तमन्ना की रिंग की कीमत दो करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस रिंग की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। कहा यह भी जा रहा है कि यह रिंग दुनिया के पांचवें सबसे मंहगे हीरे की बनी है। यकीनन तमन्ना इस तोहफे को पाकर सांतवें आसमान पर होंगी। तमन्ना के लिए तो यह तोहफा दोगुनी खुशियां लेकर आया है। एक तो 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में तमन्ना की परफॉरमेंस को काफी सराहा जा रहा है और दूसरा यह महंगा गिफ्ट।

आंकड़ा

फिल्म ने अब तक की 185 करोड़ रुपये की कमाई

'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की बात करें तो इसमें तमन्ना चिरंजीवी के अपोजिट दिखाईं दी थीं। फिल्म ने अब तक लगभग 185 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। यह पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन, किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका भी लीड किरदारों में हैं।

बॉलीवुड

'बोले चूड़ियां' में दिखेंगी तमन्ना

तमन्ना के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'बोले चूडियां' में दिखाई देंगी। पहले फिल्म का हिस्सा मौनी रॉय थी। मेकर्स के साथ कुछ विवाद होने के बाद मौनी ने फिल्म छोड़ दी थी जिसके बाद इसमें तमन्ना की एंट्री हुई। कुछ दिन पहले इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। नवाजुद्दीन और तमन्ना के साथ फिल्म में कबीर दूहन सिंह और राजपाल यादव भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

'बोले चूड़ियां' का टीज़र