
इस साल अब तक रिलीज हुईं बड़ी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड, एक को छोड़ सबका बुरा हाल
क्या है खबर?
साल 2025 में अब तक कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आ चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक को छोड़ सब की सब फिल्में फ्लॉप रही हैं।
ये सिलसिला शुरू हुआ था फिल्म 'गेम चेंजर' से, जो 'मेरे हस्बैंड की बीवी' पर आकर खत्म हुआ है। विक्की कौशल की 'छावा' काे छोड़ अब तक आईं सभी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आई हैं।
आइए जानें इस साल आईं बड़ी फिल्मों का हाल।
#1 और #2
'गेम चेंजर' और 'आजाद'
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था। 300 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म भारत में महज 171 करोड़ रुपये कमा पाई थी।
उधर अजय देवगन फिल्म 'आजाद' लेकर आए। इसके जरिए उनके भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा ने बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म महज 6 करोड़ रुपये कमा पाई।
#3 और #4
'इमरजेंसी' और 'देवा'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को भले ही समीक्षकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म मुंह के बल गिरी। 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को भारत में 21 करोड़ रुपये कमाने में भी पसीने छूट गए।
दूसरी ओर शाहिद कपूर की 'देवा' ने भी दर्शकों को बुरी तरह निराश किया। 60 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म बस 34 करोड़ रुपये ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जुटा पाई।
#5 और #6
'स्काई फोर्स' और 'मेरे हस्बैंड की बीवी'
अक्षय कुमार ने पिछले साल कई फ्लॉप फिल्में दीं। ऐसे में इस साल आई उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' उनके लिए थोड़ी राहत लेकर आई। 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, इसका प्रदर्शन भी औसत ही रहा।
उधर 60 करोड़ रुपये में बनी अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 8 करोड़ रुपये ही अपने खाते से जोड़ पाई।
#7 और #8
'बैडएस रविकुमार' और 'लवयापा'
फरवरी के महीने में हिमेश रेशमिया फिल्म 'बैडएस रविकुमार'लेकर आए, जो उनके प्रशंसकों के अलावा किसी को पसंद नहीं आई। 20 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने भारत में कुल 12.90 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरी ओर फिल्म 'लवयापा' श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। 60 करोड़ में बनी इस फिल्म की भारत में कमाई थी महज 7 करोड़ रुपये।
जानकारी
'छावा' और 'द डिप्लोमैट'
इस साल आईं फिल्मों में अब तक केवल 'छावा' ही ब्लॉकबस्टर रही है। 135 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अब तक 677 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उधर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में अपनी अंतिम सांसे गिन रही हैं।