ड्रग मामला: रकुलप्रीत ने किया हाई कोर्ट का रुख, मीडिया के खिलाफ दायर की याचिका
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग मामला सामने के आने के बाद पिछले ही दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। इसके बाद ही इस मामले में रकुलफ्रीत सिंह का भी नाम लिया जाने लगा। हालांकि, अब अपनी छवि को खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रकुल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। जहां उन्होंने मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
रकुल ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गुहार
रकुल ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपने वकील के जरिए कहा कि सुशांत मामले में उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि सुशांत मामले में ड्रग्स केस जुड़ने के बाद इस संबंध में उनका नाम भी लिया जा रहा है। जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने अदालत में गुहार लगाई कि वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया कवरेज न की जाए।
शूटिंग के दौरान रकुल को मिली थी खबर
रिपोर्ट्स के अनुसार रकुल ने कहा, "मुझे शूटिंग के दौरान पता चला कि रिया ने ड्रग्स मामले में मेरा और सारा का नाम लिया है। इसके बाद ही मीडिया में मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है।" उन्होंने कहा कि जब से इस मामले में उनका नाम लिया गया है, तभी से मीडिया चैनलों पर उन्हें आरोपी के रूप में दिखाया जाने लगा है। अब बात उनके घर-परिवार तक जा पहुंची है। ऐसे कैंपेन पर रोक लगनी चाहिए।
जस्टिस नवीन चावला ने मीडिया को दी संयम बरतने का निर्देश
रकुल की इस याचिका के बाद जस्टिस नवीन चावला ने केंद्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती और भारतीय प्रेस परिषद को नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब मांगा है। अदालत ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह रकुल की याचिका को अभिवेदन मानें और सुनवाई की अगली तारीख यानी 15 अक्टूबर से पहले कोई फैसला लें। इसके अलावा अदालत ने रकुल से संबंधित खबरों को लेकर मीडिया से भी संयम बरतने के लिए कहा।
रिया से पूछताछ में NCB के सामने आए थे नाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रग मामले में पूछताछ के दौरान रिया ने NCB को 25 ऐसे ए-लिस्टर सितारों के नाम बताए थे जो किसी न किसी तरह ड्रग्स से जुड़े हैं। ऐसे में इन 25 हस्तियों में से सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, मुकेश छाबड़ा, रोहिणी अय्यर और सिमोन खंबाटा का नाम सामने आया था। खबर हैं कि NCB जल्द ही इन 25 हस्तियों को समन भेजेगी। हालांकि, अब तक ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है।