'मेरी पत्नी का रीमेक' में अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर
अर्जुन कपूर फिल्ममेकर मुदस्सर अजीज की एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर करेंगे, जबकि वाशु भगनानी और जैकी भगनानी फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म का नाम 'मेरी पत्नी का रीमेक' रखा गया है। फिल्म में फीमेल लीड निभाने के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही थी। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
सितंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, 'मेरी पत्नी का रीमेक' के लिए अर्जुन, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर ने हाथ मिलाया है। पहली बार किसी फिल्म के लिए तीनों कलाकार एक साथ आ रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म की कहानी से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
कई विकल्पों पर विचार करने के बाद रखा गया शीर्षक- सूत्र
पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मुदस्सर की यह फिल्म 90 के दशक की गोविंदा की कॉमेडी की फिल्मों की याद दिलाएगी। शीर्षक को लेकर सूत्र ने कहा था, "कई विकल्पों पर विचार करने के बाद मुदस्सर को एक ऐसा शीर्षक मिला है, जो उनकी फिल्म को बाकियों से अलग बनाता है। उन्होंने अपनी फिल्म को 'मेरी पत्नी का रीमेक' संबोधित करने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित है कि यह शीर्षक दर्शकों का उत्साह बढ़ा देगा।"
अर्जुन के साथ काम कर चुकी हैं रकुल प्रीत, भूमि के साथ जल्द आएगी फिल्म
अर्जुन और भूमि फिल्म 'द लेडी किलर' में नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे अजय बहल निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेष आर सिंह मिलकर बना रहे हैं। रकुल प्रीत ने अर्जुन के साथ फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में काम किया है। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने पसंद किया था। फिल्म पिछले साल दर्शकों के बीच आई थी।
तीनों सितारों की आगामी फिल्में
अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगे। जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। भूमि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आएंगी। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है। रकुल प्रीत 'थैंक गॉड' में अजय देवगन के साथ दिखेंगी। उनकी फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' भी दस्तक देने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुदस्सर फिल्म 'दूल्हा मिल गया' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर रहे हैं। 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्में उन्होंने ही निर्देशित की हैं। जल्द ही वह फिल्म 'डबल XL' लेकर आने वाले हैं।