क्या राखी सावंत ने NRI संग कर ली गुपचुप शादी? अभिनेत्री ने खुद बताई सच्चाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल चीजों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रविवार (28 जुलाई) को राखी ने गुपचुप तरीके से एक होटल के कमरे में एक NRI से शादी कर ली।
कहा जा रहा है कि शादी के फंक्शन में परिवार के अलावा बस चार-पांच लोग मौजूद थे।
अब इन खबरों पर राखी ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शूट
मैं होटल में कर रही थी ब्राइडल शूट- राखी
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार राखी ने कहा, "यह सच नहीं है कि मैंने शादी कर ली। मैं बस जे ड्बल्यू मैरियॉट (JW Marriott) में एक ब्राइडल शूट कर रही थी। इस शूट में मेरे साथ दो-तीन लोग थे जिनमें से एक NRI था।"
उन्होंने आगे कहा, "हम कलाकारों के बारे में इतनी आसानी से कैसे लिख दिया जाता है? अगर किसी अभिनेत्री के हाथों में मेहंदी या माथे पर सिंदूर हो तो उसे शादीशुदा मान लिया जाता है।"
बयान
साल 2020 में करूंगी शादी- राखी
राखी ने आगे कहा, "अगर अभिनेत्री हॉस्पिटल में दिख जाती है तो कहा जाने लगता है कि या तो वह बच्चा प्लॉन कर रही है या तो वह अबॉर्शन करवाने गई थी।"
राखी ने यह भी कहा, "जब भी मैं शादी करूंगी जिसकी योजना मैंने साल 2020 में की है तो इसकी घोषणा मैं धूमधाम से करूंगी। आज ज्यादातर शादियां एक्सापयरी डेट के साथ होती हैं इसलिए मैं इसे लेकर आशंकित भी हूं।"
जानकारी
रविवार को राखी ने की शादी- रिपोर्ट्स
जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया था कि रविवार को जे ड्बल्यू मैरियॉट (JW Marriott) में राखी ने शादी कर ली। शादी का कार्यक्रम हॉल की जगह होटल के कमरे में संपन्न किया गया।
जानकारी
राखी साल 2004 में कर चुकी हैं शादी!
रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि राखी साल 2004 में शादी कर चुकी हैं। राखी के पति का नाम अशरफ था जोकि मुंबई का रहने वाला था। राखी की शादी दो-तीन महीने चली थी। राखी ने अशरफ पर बाद में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
राखी का स्वयंवर
स्वयंवर रचा इलेश से राखी ने की थी सगाई
इसके बाद साल 2009 में राखी ने रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' के जरिए कनाडा के व्यवसायी इलेश पारुजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना था।
राखी ने नेशनल टेलीविज़न पर इलेश के साथ सगाई कर ली थी। लेकिन शो के कुछ महीनों के बाद राखी ने इलेश से सगाई तोड़ दी थी।
राखी ने कहा था कि उन्होंने पैसों के लिए इलेश के साथ सगाई की थी, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि इलेश के पास कुछ नहीं है।
सोशल मीडिया
पिछले साल दीपक कलाल के साथ की थी शादी की घोषणा
पिछले साल भी राखी अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थीं।
दरअसल, राखी ने घोषणा की थी वह 31 दिसबंर, 2018 को लॉस एंजलिस में दीपक कलाल के साथ शादी करने जा रही हैं।
हालांकि, बाद में राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वह बस एक पब्लिसिटी स्टंट था।
राखी ने यह भी बताया था कि उनकी इस हरकत से उनकी मां और भाई डिस्टर्ब हुए थे।