राखी सावंत की मां हुईं ICU में भर्ती, जल्द शुरू की जाएगी कीमोथेरेपी
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी मां काफी समय से बीमार चल रही हैं। अब राखी के भाई राकेश सावंत ने खुलासा किया है कि उनकी मां को हाल ही में ICU में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, राखी की मां के गॉल ब्लैडर में एक ट्यूमर है, जिसकी वजह से बीते शनिवार को उनका ऑपरेशन भी करना पड़ा था।
जल्द शुरू होगी राखी की मां की कीमोथेरेपी
TOI से बात करते हुए राकेश ने बताया कि उनकी मां का ट्यूमर कैंसर का रूप ले चुका है। इसीलिए उन्हें पूरी तरह से ऑपरेट किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अब ऐसे में उनकी मां की कीमोथेरेपी शुरू की जाएगी। राकेश सावंत ने कहा, "हमारी मां अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को उनका ऑपरेशन किया गया था। उनके गॉड ब्लैडर में एक काफी बड़ा ट्यूमर है, जो कैंसर बन गया है। अब उनका ऑपरेशन नहीं हो सकता।"
राखी को दी जा चुकी है मां की खबर
राकेश ने कहा, "डॉक्टर सोमवार से मां की कीमोथेरेपी शुरू कर देंगे। हम चाहते हैं कि सब ठीक रहे और मां जल्द स्वस्थ हो जाएं।" उन्होंने यह भी बताया कि शो के मेकर्स के जरिए राखी को भी बिग बॉस के घर में उनकी मां की तबीयत के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा, "मां चाहती हैं कि राखी शो जीतकर ही बाहर निकलें। वह बिग बॉस के घर में राखी को बहुत पसंद कर रही हैं।"
राखी ने की थी मां से बात
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले ही राखी की उनकी मां से बात करवाई गई थी। तब भी वह अस्पताल में ही थीं। हालांकि, उस समय राखी की मां को भी नहीं पता था कि उन्हें कैंसर हैं। वीडियो कॉलिंग में मां को इस हाल में देख राखी फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां के जल्दी ठीक होने के लिए उपवास भी करेंगी।
राखी को किया जा रहा है खूब पसंद
बता दें कि शो में राखी का एंटरटेनमेंट को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक के साथ इन दिनों राखी के काफी विवाद देखने को मिल रहे हैं।