
राखी सावंत ने बताया, आखिर क्यों नहीं शेयर कर रहीं अपने पति की तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल चीजों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
राखी ने 28 जुलाई को मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
पहले राखी ने कहा था कि वह बस एक ब्राइडल शूट था। लेकिन राखी ने बाद में कंफर्म कर दिया था कि वह ब्राइडल शूट नहीं था बल्कि उन्होंने सच में शादी कर ली है।
राखी ने बताया था कि उनके पति NRI हैं।
बयान
हां मैंने कर ली शादी- राखी
अपनी शादी पर राखी ने कहा था कि पहले उन्होंने अपनी शादी कंफर्म नहीं की थी क्योंकि वह डर गईं थीं। बाद में राखी ने कहा था, "मैं डर गई थी, लेकिन हां मैंने शादी कर ली है। मैं इसे कंफर्म कर रही हूं"
जानकारी
रितेश है राखी के पति का नाम
अपने पति के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा था, "उनका नाम रितेश है और वह यूके से हैं। वह वहां वापस चले गए हैं। मेरा वीजा भी अभी बन रहा है और मैं जल्द ही वहां जाऊंगी।"
लेकिन इन सबके बीच एक अहम बात यह है कि राखी ने अब तक अपने पति की तस्वीर शेयर नहीं की है।
अब राखी ने ऐसा ना करने की वजह बता दी है।
खुलासा
मेरे पति को नहीं पसंद मीडिया- राखी
राखी ने अपने पति रितेश के लाइमलाइट से दूर रहने की वजह बता दी है।
इसका खुलासा राखी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया।
इस इंटरव्यू में राखी ने बताया, "मेरे पति को मीडिया वगैरह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनको किसी के सामने आना नहीं था। शादी तो परिवार के बीच में होती है। दुनिया को थोड़ी ना बुलाना होता है।"
बयान
मेरे पति मेरे फैन हैं- राखी
वहीं, इसके पहले एक इंटरव्यू में राखी ने कहा था, "जब से रितेश ने प्रभू चावला के साथ मेरा पहला इंटरव्यू देखा था वह मेरे फैन हो गए थे। उन्होंने मुझे वॉट्सएप पर मैसेज किया था। इसके बात हमारी बात शुरू हो गईं और हम दोस्त बन गए।"
राखी ने खुलासा किया था कि लगभग डेढ़ साल पहले वह और रितेश दोस्त बने थे।
राखी ने कहा था, "मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मैं उनकी पत्नी बनूं।"
सोशल मीडिया
राखी ने शेयर की अपनी अकेले की तस्वीरें
बता दें कि शादी के बाद मांग में सिंदूर भरे और हाथ में मेंहदी लगाए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।
लेकिन इन सारी तस्वीरों में राखी अकेले हैं।
एक तस्वीर में राखी डिनर टेबल के बगल में पोज देती दिखीं थीं।
वहीं, एक और तस्वीर में राखी वाइन ग्लास लेकर पोज देती दिख रहीं थीं।
राखी ने दुल्हन के लिबास में अपनी तस्वीर हाल ही में शेयर की हैं।
जानकारी
देखना होगा राखी कब शेयर करेंगी पति की तस्वीरें!
हालांकि, राखी ने साफ कर दिया है कि उनके पति को मीडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। लेकिन फिर भी देखने वाली बात यह होगी कि राखी अपने पति रितेश की तस्वीरें कब शेयर करती हैं!